मध्य प्रदेश

मिशन 2024: भाजपा ने शुरू की 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी, एमपी सहित देश के कुछ राज्यों के संगठन में हो सकते हैं बड़े बदलाव

नई दिल्ली में आज और कल दो दिन चलेगी अहम बैठक, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी होंगे शामिल

भोपाल। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद आज सोमवार को बीजेपी की दिल्ली में एक बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव के साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी। इस बैठक की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बैठक में शामिल होने के लिए सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव, संगठन महामंत्री और अन्य सभी पदाधिकारी दिल्ली पहुंच रहे हैं।
बताया जाता है बीजेपी की यह बैठक दो दिन 5 और 6 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में होगी। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह और देशभर के सीनियर बीजेपी लीडर भी शामिल होंगे। बैठक की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इस अहम बैठक में भाजपा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव समेत 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेगी। इस बैठक में सभी प्रदेश प्रभारियों के साथ ही सभी राज्यों के अध्यक्ष, महासचिव, संगठन महामंत्री और अन्य पदाधिकारियों को बुलाया गया है। पार्टी सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इस बैठक का एजेंडा बूथ मैनेजमेंट और पन्ना मैनेजमेंट कमेटियां हैं। हाल ही में कई केंद्रीय मंत्रियों ने लोकसभा सीटों का दौरा किया था। इस बैठक में मंत्रियों की रिपोर्ट पर इन संसदीय सीटों का विश्लेषण, सोशल मीडिया कोर्डिनेशन और जी20 की बैठक को लेकर चर्चा हो सकती है। खबर है कि इस बैठक के बाद भाजपा में संगठन में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर बड़े बदलाव हो सकते हैं। यह बदलाव मध्यप्रदेश में भी कुछ पदाधिकारियों को हटाकर उनके स्थान पर नए लोगों को जिम्मेदारी दी सकती है।
यहां सबसे खास तो यह है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल अगले साल जनवरी में खत्म होने जा रहा है। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी जेपी नड्डा को एक साल का सेवा विस्तार दिया जा सकता है। साथ ही संगठन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। बीजेपी की यह मीटिंग आज दोपहर 2.30 बजे एक औपचारिक लंच के बाद शुरू होगी। कल मंगलवार को यह बैठक शाम 4 बजे तक चलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को इस बैठक के बाद पार्टी के संगठन महासचिवों की भी एक बैठक होगी, जो कि देर शाम शुरू होगी।

Back to top button