मध्य प्रदेश

अब मात्र 100 रुपए में बस से उज्जैन के सभी प्रमुख मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, गुरु पूर्णिमा से शुरू हुई बस सुविधा

उज्जैन आने वाले महाकाल के भक्त 4 बसों से महाकाल, हरसिद्धि, मंगलनाथ सहित प्रमुख मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे

उज्जैन। गुरु पूर्णिमा पर्व से उज्जैन नगर निगम ने महाकाल के भक्तों को नई सौगात दी है। उज्जैन के प्रमुख धार्मिक एवं लोक सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का भ्रमण कराने के लिए उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (यूसीटीएसएल) के अधिन ‘महाकाल लोक एक्सप्रेस’ नाम की 4 बसें चलाने की शुरूआत की है। हर बस दिन में दो चक्कर लगाएगी। आज पहले दिन यात्रा नि:शुल्क रखी गई। मंगलवार से यात्रा शुल्क 100 रुपये लिया जाएगा। बस में गाइड की सुविधा भी मिलेगी। यह गाइड श्रद्धालुओं को प्रत्येक धार्मिक स्थलों के महत्व की जानकारी भी साझा करेगा। ये बस देवासगेट बस स्टैंड और नानाखेड़ा बस स्टैंड से मिलेंगी।

महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि धार्मिक शहर उज्जैन में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं आगमन हो रहा है। इसको देखते हुए यह बस सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि ये बसें जंतर-मंतर, महाकाल लोक, हरसिद्धि मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर, राम घाट, होकर भर्तृहरि गुफा, गढ़कालिका मंदिर, कालभैरव मंदिर, सिद्धवट घाट, मंगलनाथ मंदिर, सांदीपनि आश्रम होकर देवासगेट बस स्टैंड पहुंचेगी। इसके साथ ही नानाखेड़ा बस स्टैंड से चलने वाली बस का भी यही रूट होगा। यहां से चलने वाली बस वापसी में इस्कान मंदिर भी जाएगी। देवासगेट बस स्टैंड से सुबह 10.30 बजे और दोपहर 12.30 बजे और नानाखेड़ा बस स्टैंड पर सुबह 7 बजे और सुबह 9 बजे यह बसें मिलेंगी। टिकट बुक करने के लिए महाकाल लोक वेबसाइट पर लिंक दी गई है। इस पर यात्री 100 रुपए में टिकट बुक कर इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल ने हरी झंडी दिखाकर महाकाल के जयकारों के साथ बसों को रवाना किया।

शीघ्र ही भस्मारती एक्सप्रेस बस भी चलेगी

मेयर श्री टटवाल ने बताया कि शीघ्र ही महाकाल भस्मारती एक्सप्रेस बसें भी चलेंगीं। इंतजार परिवहन विभाग से परमिट मिलने का है। भगवान महाकाल में आस्था रखने वाले इंदौरवासियों की सुविधा के लिए भस्मारती एक्सप्रेस बस बड़ी सौगात होगी। ये बसें रात 2 बजे इंदौर से चलकर 3 बजे उज्जैन आएगी। इसका किराया कितना होगा, ये अभी तय नहीं हुआ है। गुरु पूर्णिमा पर उज्जैन नगर पालिका निगम ने महाकाल के भक्तों को नई सौगात दी है। श्रद्धालुओं को उज्जैन शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए चार ‘महाकाल लोक एक्सप्रेस’ बसों की शुरुआत की गई है। भक्तों को बस की सुविधा नानाखेड़ा और देवास गेट बस स्टैंड से मिलेगी। बस का किराया 100 रुपए प्रति श्रद्धालु रखा गया है। पहले दिन सभी यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा करने को मिलेगी।

 

Back to top button