मध्य प्रदेश

सीएम की मंत्रियों को दो टूक : कहा- वर्किंग स्टाइल सुधारें मंत्री, फील्ड में अपनी स्थिति ठीक करने की नसीहत भी दी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ की बैठक, ली विकास यात्रा की रिपोर्ट, सीएम बोले- विकास यात्रा से बना विश्वास का वातावरण, मंत्री सक्रियता और बढ़ाएं

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपने आवास पर प्रदेश के सभी मंत्रियों के साथ बैठक की और प्रदेश में 5 फरवरी से चल रही विकास यात्रा का फीडवैक लिया। बैठक में विकास यात्रा की समीक्षा करते हुए मंत्रियों को अपनी वर्किंग स्टाइल में सुधार करने की हिदायत दी। सीएम ने मंत्रियों से कहा कि वे फील्ड पर जाकर अपनी स्थिति को ठीक करें। जनता और कार्यकर्ताओं से कोई कम्युनिकेशन गैप ना हो। विकास यात्रा के दौरान जनता की ओर से बताई गई समस्याओं को चिन्हित करें, उनमें सुधार भी करें। उन्होंने दो टूक लहजे में मंत्रियों को चेताया कि परफॉर्मेंस ठीक न होने पर बदलाव भी किए जाएंगे। जल्द ही दोबारा समीक्षा की जाएगी।

बैठक में यह बोले सीएम…

बैठक में सभी मंत्री उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि मध्य प्रदेश में पांच फरवरी से चल रही विकास यात्रा से विश्वास का वातावरण बना है। हमने जो कहा वह करके दिखाया है। कांग्रेस ने एक हजार रुपये पेंशन देने की बात कही थी, लेकिन किसी को भी इसका लाभ नहीं मिला। कर्जमाफी हो या फिर किसानों के हित में उठाए जाने वाले अन्य कदमों के वादे भी पूरे नहीं किए। जबकि, हमने न केवल किसानों को सम्मान निधि दी, बल्कि उनके कल्याण के लिए कई कार्यक्रम भी संचालित किए हैं। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने का काम किया गया है। जो भी अभी वंचित रह गए हैं, उन्हें भी लाभ दिलाया जाएगा। विकास यात्रा में जो फीडबैक मिल रहा है, वह संतोषजनक है। सभी मंत्री प्रभार के जिलों में सक्रियता बढ़ाएं और हितग्राहियों से सीधा संवाद करें।

मंत्रियों ने विकास यात्रा पर अपने जिलों की दी रिपोर्ट

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में बताया कि बैठक में विकास यात्रा को लेकर सभी मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्र में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने जिलों में किए जा रहे नवाचारों से अवगत कराते हुए कहा कि इसे और विस्तार दिया जाए। विकास यात्राएं जारी रहेंगी। 5 मार्च से लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना के फार्म भरने का काम शुरू होगा। सभी मंत्री इसे प्राथमिकता दें और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर इस कार्य को पूरा कराएं। यह योजना क्रांतिकारी कदम है। इससे महिला सशक्तीकरण होगा। 58 हजार करोड़ रुपए की राशि जलजीवन मिशन में मिली  है। इस योजना के माध्यम से घर-घर जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जहां-जहां योजना का काम पूरा हो चुका है, वहां कार्यक्रम कर इन्हें जनता को समर्पित किया जाए। काम में कसावट के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि विकास यात्रा उसी दृष्टि से चल रही है। सभी जगहों से विकास यात्रा में अच्छी खबरें आ रही हैं। मंत्रियों को परफॉर्मेंस सुधारने के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई।

Back to top button