मध्य प्रदेश

प्रदेश के 17 कृषि महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए जुलाई में परीक्षा, नया सेशन अक्टूबर से

शासकीय कृषि महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए 11 और 12 जुलाई को दो पाली में होगी परीक्षा

भोपाल। कृषि शिक्षा में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के जबलपुर और ग्वालियर कृषि विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। दोनों कृषि विश्वविद्यालय में आने वाले 17 कृषि महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा का शेड्यूल प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड ने जारी कर दिया है। इसके मुताबिक बीएससी कृषि आनर्स, बीएससी उद्यागिकी, बीएससी वानिकी और बीटेक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 11 और 12 जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित होने जा रही है। यह परीक्षा प्रदेश के 17 महाविद्यालय की एक हजार से ज्यादा सीटों में प्रवेश के लिए होगी।

ग्वालियर विवि करेगा काउंसलिंग

प्री एग्रीकल्चर प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड कर रहा है, लेकिन इस बार काउंसलिंग की िजम्मेदारी जबलपुर की बजाए ग्वालियर कृषि विवि को मिली है। दरअसल तय नियम के मुताबिक एक साल काउंसलिंग जबलपुर कृषि विवि करता है और दूसरे साल ग्वालियर कृषि विवि को करना होती है। ग्वालियर कृषि विवि ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इधर 11 और 12 जुलाई को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए जबलपुर समेत कई बड़े शहरों में सेंटर बनाए गए हैं। इनमें दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

26 मई से भरे जाएंगे फार्म

प्रोफेशन एग्जाम बोर्ड के मुताबिक इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी 26 मई से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 9 जून तक आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन में संशोधन करने के लिए भी समय दिया गया है। इसके मुताबिक 14 जून तक उम्मीदवार अपने आवेदन में संसोधन कर सकते हैं। जुलाई में प्रवेश परीक्षा होने के बाद अगस्त तक परिणाम आएंगे। सितम्बर में काउंसलिंग होगी, जो तीन चरण में चलेगी। इसके बाद अक्टूबर माह से कालेजों में प्रवेश शुरू होगे। यानि इस बार भी अक्टूबर में ही नया सेशन शुरू होगा।

इन कालेजों में होगा प्रवेश

जबलपुर, रीवा, टीकमगढ़, गंजबसौदा, वारासिवनी, पवारखेड़ा, खुरई और पन्ना कृषि महाविद्यालय, रहली और छिंदवाड़ा हार्टिकल्चर कालेज, जबलपुर वानिकी कालेज, जबलपुर कृषि अभियांत्रिकी कालेज।

Back to top button