छत्तीसगढ़मुंगेली

मुख्यमंत्री जनदर्शन के लंबित प्रकरणों पर कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने जताई गहरी नाराजगी

मुंगेली (अजीत यादव) । कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली । बैठक में उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न विकास और निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन के तहत प्राप्त और निराकरण आवेदन पत्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।

बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है और लंबित आवेदन पत्रों के संबंध में निर्देश दिये जा रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन के प्रकरणों के लंबित होने पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की एवं लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

उन्होंने जनचैपाल, कलेक्टर जनदर्शन, पीजी पोर्टल, जन शिकायत, मुख्य सचिव कार्यालय, आयुक्त कार्यालय से प्राप्त आवेदन पत्रों की भी जानकारी प्राप्त की और लंबित आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री एल्मा ने लोक सेवा गांरटी योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों, निर्धारित समयावधि में निराकृत प्रकरणों और समय सीमा के बाद लंबित प्रकरणों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समय सीमा के बाद लंबित प्रकरणों पर असंतोष व्यक्त किया और निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि आत्म निर्भर योजना के तहत देश के अन्य राज्यों से वापस आने वाले ऐसे श्रमिकों एवं व्यक्तियों जिनके पास किसी भी योजना के अंतर्गत राशनकार्ड नहीं है, उन्हें मई एवं जून माह में प्रति सदस्य 5 किलो खाद्यान्न और प्रति परिवार एक किलो चना प्रति माह निःशुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने वितरण के प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने ग्राम पंचायत भवनो में विद्युतीकरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति प्रीति पवार ने बताया कि उनके द्वारा विगत माह 108 ग्राम पंचायत भवनो में विद्युतीकरण हेतु निर्धारित राशि जमा कर दी गई है। इसके बाद विद्युत विभाग द्वारा केवल 11 ग्राम पंचायत भवनो में विद्युतकरण का कार्य किया गया है। शेष ग्राम पंचायत में अब तक विद्युतीकरण का कार्य नहीं हुआ जिसके कारण शासकीय कार्यो के संपादन में परेशानी हो रही है।

कलेक्टर श्री एल्मा ने ग्राम पंचायत भवनो में विद्युतीकरण नहीं होने के कार्य को गंभीरता से लिया और सख्त लहजे में विद्युत विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुए संबंधित ग्राम पंचायत भवनो में शीघ्र ही विद्युतीकरण करने की निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि इस माह की 14 तारीख से आगामी माह की 14 तारीख तक शिशु संरक्षण माह शुरू हो रहा है। इस दौरान शिशुओ की सुरक्षा हेतु उन्हे टीकाकरण किया जाएगा।

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने जिले में वृहद पैमाने पर किये जा रहे पौधा रोपण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की और पौधा रोपण के कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने अचानक अभ्यारण (ए.टी.आर.) में लोगो को दी जा रही मूलभूत सुविधाओ के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर राजेश नशीने सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी और सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी एवं नगरीय निकायो के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button