मुंगेली

जमकोर की सरपंच सुमित्रा नंदराम ध्रुव झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे गरीब मजदूरों को मास्क व राशन किया वितरित

मुंगेली {अजीत यादव} । जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत जमकोर में सरपंच के द्वारा आनोखी पहल देखने को मिली। इस पंचायत से अन्य सभी पंचायतों के सरपंचों को सीख लेनी चाहिए। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही बहुत से समाजसेवी संस्था के लोग भी अपने-अपने स्तर पर हर संभव सहयोग कर रहे हैं।

इसी क्रम में जमकोर सरपंच श्रीमती सुमित्रा ध्रुव, सरपंच प्रतिनिधि जिगेश्वर सिंह की अनोखी पहल देखने को मिली। इनहोंने मजदूर और जरुरतमंदों को राशन वितरित किया है। साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क भी बांटे और इस महामारी से बचने के उपाय भी बताएं हैं। कोरोना महामारी के कारण गरीब रिक्शा, तांगा, आटो व भिखारियों के सामने खाने-पीने के लाले पड़ गये हैं।

इस बीच सरपंच ने भी गरीबों को राशन सामग्री व मास्क का वितरण किया तथा उन्होंने नगर के गरीबों के घर-घर जाकर उनका हालचाल पूछा और उन्हें राशन सामग्री व मास्क का वितरण किया। साथ ही उनसे सतर्क व सावधानी बरतने की अपील की। इसके अलावा जमकोर उमरिया पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा लगातार लोगों को जागरूक व सतर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

कोरोना महामारी से बचने तथा लाकडाउन का पालन करने की सरपंच श्रीमती सुमित्रा ध्रुव, जिगेश्वर सिंह, पंच सीमा यादव, कुमारी ध्रुव, सुरेश जांगड़े, सुखराम ध्रुव, राजेन्द यादव, पूर्णिमा बंजारा, गंगा ध्रुव, राधा बाई सप्रे, दूरपति प्रजापति, फूल कुंवर, सप्रे राधेश्याम साहू, उमा यादव अदि पंचों ने भी अपील की है।

Back to top button