मुंगेली

सूदखोरों से पीड़ित शिक्षिका प्रकरण पर गृहमंत्री ने अफसरों से मांगी जानकारी

मुंगेली {अजीत यादव} । बहुचर्चित मुंगेली के लछनपुर में रहने वाली शिक्षिका सरिता भारद्वाज को पिछले तीन-चार महीनों से 13 सूदखोर, कुछ राजनैतिक रसूखदारों ने मानसिक व शारिरिक रूप से परेशान कर रखा है। मगर सूदखोरों में कुछ सत्तासीन राजनैतिक पदाधिकारी के होने के चलते जगह-जगह गुहार लगाने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।

बता दें शिक्षिका एवं उसके पति से 4 लाख कर्ज के एवज में 4 गुना रकम 16 लाख रुपए सूदखोरों ने ऐंठ लिए बावजूद शिक्षिका सरिता भारद्वाज व पति जो कि गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं का रात-दिन जीना दूभर कर दिया गया है। महिला ने गृहमंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखी तो उन्होंने तत्काल मुंगेली प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को इस गंभीर मामले में आज शाम तक गंभीरता  से पड़ताल कर कार्यवाही कर मामले से अवगत कराने की बात कही है।

प्रदेश के गृह, पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू मुंगेली दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उसके बाद पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने मॉडर्न पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस के व्यवहार में सुधार हो ताकि लोगों की शिकायतें पुलिस के प्रति कम हो सके। वहीं उन्होंने सूदखोरी, भयादोहन, जुआ, सट्टा, नशे के कारोबार पर नकेल कसने के निर्देश जिम्मेदार अधिकारियों को दिए।

इसी तरह लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने जिले में चल रहे विभागीय कार्यों का हाल जाना और जीर्ण-शीर्ण सड़कों के रखरखाव, मरम्मत को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके 15 साल के कार्यकाल की भरपाई धीरे-धीरे ही होगी। वहीं आगामी दिनों में अयोध्या मसले पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमेशा शांति का वातावरण रहा है और उम्मीद है कि इस बार भी अदालती फैसले के बाद प्रदेश में कोई हलचल नहीं होगी। फिर भी प्रदेश सरकार के तैयार रहने की बात कहते हुए उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे कोर्ट के फैसले को माने और शांति व्यवस्था कायम रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button