छत्तीसगढ़कोरबा

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सीएसईबी ग्राउंड पर हुई अंतिम रिहर्सल, जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर ने रिहर्सल में फहराया ध्वज, परेड की सलामी भी ली …

कोरबा।गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज सुबह 8.30 बजे सीएसईबी कोरबा फुटबॉल ग्राउंड में कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल किया गया। कलेक्टर ने एसपी संतोष सिंह, जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों के साथ  गणतंत्र दिवस समारोह के लिए तैयारियों को लेकर अंतिम रिहर्सल का अवलोकन किया।

रिहर्सल में जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर ने मुख्य अतिथी की भूमिका निभाई और तिरंगा ध्वज फहराया। कलेक्टर, एसपी के साथ उन्होंने सशस्त्र बलों के परेड की सलामी भी ली। इसके बाद कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस मुख्य कार्यक्रम के दौरान बैठक व्यवस्था सहित सम्पूर्ण आयोजन की तैयारियांे का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि कोविड संक्रमण को देखते हुए पिछले तीन वर्षों से सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो रहे थे और झांकी भी नहीं निकाली जा रही थी। लेकिन इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा शासन की विकास योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले झांकियां भी निकाली जाएगी। इसे देखते हुए सीएसईबी ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर भी अंतिम रिहर्सल किया गया है। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक, देशभक्ति गीतों पर रिहर्सल किया है।

गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर उत्साह है। तैयारियों को लेकर आवश्यक व्यवस्था के निर्देश विभागों को दिए गए हैं। रिहर्सल के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, जिला पुलिस बल (पुरूष), जिला पुलिस बल (महिला), नगर सेना (पुरूष), नगर सेना (महिला), एनसीसी सीनियर डिवीजन द्वारा परेड का रिहर्सल किया गया।

अंतिम रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीएम कोरबा श्रीमती सीमा पात्रे, जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती माया वॉरियर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में विधायक डॉ. विनय जायसवाल होंगे मुख्य अतिथि – सीएसईबी कोरबा फुटबॉल ग्राउंड में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह 2023 के मुख्य अतिथि मनेन्द्रगढ़ के विधायक डॉ. विनय जायसवाल होंगे। प्रातः 08:58 बजे मुख्य अतिथि का समारोह स्थल पर आगमन होगा।

प्रातः 08:59 को मुख्य अतिथि का मंच पर आगमन, प्रातः 09:00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, प्रातः 09:01 बजे सलामी एवं राष्ट्रगान, प्रातः 09ः03 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी के संदेश वाचन पश्चात् प्रातः 09:25 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, प्रातः 10:10 बजे विभागीय झांकी प्रदर्शन, प्रातः 10:35 प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरित होंगे एवं प्रातः 10ः45 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।

विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियों का किया जाएगा प्रदर्शन – गणतंत्र दिवस समारोह 2023 में विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसमें जिला पंचायत, नगर पालिका निगम, वन विभाग, पीएचई, जिला उद्योग केंद्र, रेशम विभाग, उद्यानिकी विभाग, जल संसाधन, पशुपालन, कृषि, मछली पालन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, क्रेडा, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, एनटीपीसी कोरबा, भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल कोरबा पूर्व और एसईसीएल कोरबा की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी।

Back to top button