कोरबा

आबादी क्षेत्र के हॉटलों को क्वारैंटाइन सेन्टर बनाने से दहशत

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल) । शहर की घनी आबादी के बीच स्थापित होटलों को क्वारैंटाइन सेन्टर बनाने और एक हॉटल से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद शहर में दहशत फैल गयी है। रहवासी प्रशासन के निर्णय को अव्यवहारिक बताकर शहर के बाहर घनी आबादी से दूर क्वारैंटाइन सेन्टर बनाने की मांग कर रहे हैं।

कोविड-19 महामारी के इस दौर में बाहर से कोरबा आ रहेक नागरिकों के लिए शहर के होटलों को क्वारैंटाइन सेन्टर बनाया गया है। इनमें हॉटल टाप इन टाऊन, महाराजा आशीर्वाद इन, आनन्द हॉटल आदि शामिल हैं। दो दिन पहले हॉटल महाराजा आशीर्वाद इनमें दिल्ली से आये एक छात्र को कोरोना पाजिटिव्ह पाया गया है। उसे उपचार के लिए कोविड-19 हास्पिटल बिलासपुर भेजा गया है। यह खबर शहर में आम हुई, इसके बाद लोगों में भय का वातावरण पैदा हो गया है।

इसी कड़ी में पुराना बस स्टैण्ड के आनन्द हॉटल में कुछ लोगों को क्वारैंटाइन किया गया। इस बात की जानकारी होते ही आसपास के रहवासियों में भय फैल गया। रहवासियों का कहना है कि शहर के आबादी क्षेत्र के होटलों को क्वारैंटाइन सेन्टर नहीं बनाया जाना चाहिये। लोगों का कहना है कि आबादी से बाहर क्षेत्र में अनेक शासकीय भवन हैं, जिन्हें सेन्टर बनाया जाना चाहिये।

याद रहे कि शहर के विभिन्न हॉटलों को पेड क्वारैंटाइन सेन्टर बनाया गया है। यहां बाहर से आकर रूकने वाले लोगों को कमरे और खाने-पीने के खर्च स्वयं उठाना पड़ रहा है। हॉटल में ठहरे लोगों का कहना है कि घर पहुंचकर भी उन्हें घर से बाहर रहना पड़ रहा है।

Back to top button