कोरबा

तानाखार विधायक केरकेट्टा के होमआइसोलेट होने के बाद अधिकारियों पर उठ रहे हैं कई सवाल

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । क्या पाली तानाखार विधायक के साथ 10 अप्रैल को मीटिंग में शामिल पाली थानेदार और जनपद सीईओ ने उस बैठक की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी है ? क्या इन अधिकारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है ? क्या इन्हें होम आइसोलेट किया गया है ? यह सवाल पाली क्षेत्र के लोगों को उद्वेलित कर रहा है।

जानकारी के अनुसार विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने गत 10 अप्रैल को पाली के उक्त दोनों अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। इस बैठक के 2 दिन बाद विधायक के संपर्क में रहे एक कांग्रेस कार्यकर्ता को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। इसके बाद विधायक ने स्वयं और अपने परिवार सहित वाहन चालक और पीएसओ को होम आइसोलेट कर लिया है। इसके अलावा विधायक के साथ कोरोना जागरूकता अभियान में सक्रिय रहने वाले कुछ अन्य कार्यकर्ताओं को भी आइसोलेट कर दिया गया है।

उधर पाली टीआई के संबंध में हेडक्वार्टर डीएसपी और मीडिया प्रभारी रामगोपाल करियारे से संपर्क किया गया तो उन्होंने टीआई कि विधायक के साथ बैठक की जानकारी होने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एस पी साहब से सम्पर्क कर पूछ लें। जिला पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क का प्रयास किया गया, पर उनसे बात नहीं हो सकी।

यहां एक अन्य उल्लेखनीय तथ्य यह है कि मंगलवार 14 अप्रैल को कटघोरा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 2 मरीजों में एक पुरुष मरीज पोड़ी उपरोड़ा तहसील कार्यालय का क्लर्क है। इस क्लर्क को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसके संपर्क में रहे 20 अन्य कर्मचारियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।

Back to top button