मुंगेली

धान खरीदी केंद्रों में बारदाना नहीं होने से किसानों ने किया चक्काजाम

मुंगेली (अजीत यादव)। जिला प्रशासन के लापरवाही पूर्ण रवैये से नाराज बुंदेली सोसायटी के किसानों ने रायपुर मुंगेली मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया। बता दे कि जहां प्रदेश सरकार ने हर किसान का धान खरीदने की बात कही है वहीं जिले के 89 खरीदी केंद्रों में बारदान लगभग खत्म हो चुका है। जहां बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी। वहीं परिवहन और बारदाना नहीं होने से किसानों के कटे टोकन भी निरस्त होने लगे हैं।

बता दें कि 2 दिन पूर्व ही बुंदेली के किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए खरीदी शुरू न होने की दशा में चक्काजाम करने की चेतावनी दी थी। किन्तु कलेक्टर के आश्वासन के बाद भी कल तक बारदाना बुंदेली सोसायटी नहीं पहुंचा था, जिससे नाराज किसानों ने अपनी मांगों को मनवाने रायपुर मुंगेली सड़क पर चक्काजाम कर जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की है।

जिले में बारदाना की कमी और खरीदे धान का उठाव नहीं होने की समस्या का दंश झेल रहे किसानों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा खरीदी में बढ़े 3 दिन महज एक छलावा सा प्रतीत होते नजर आ रहा है।

Back to top button