बिलासपुर

किसानों की समस्या का निराकरण करने संभागायुक्त बंजारे के निर्देश

जल उपयोगिता समिति की बैठक में शामिल हुए विधायक धर्मजीत सिंह व ज्ञानेन्द्र

बिलासपुर। जल उपयोगिता सिमिति की बैठक बिलासपुर संभाग के संभागायुक्त बीएल बंजारे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, मुंगेली, बिलासपुर सहित पूरे बिलासपुर संभाग के कृषि व सिचाई विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

छत्तीसगढ़ के बांधो में जल भराव की स्थिति का आंकलन करने व आने वाले समय मे किसानों को सिचाई की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराना शासन प्रशासन की महती जिम्मेदारी है। किसानों को सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी मिले लेकिन इसका दुरुपयोग भी न हो इसलिए इसके उपयोगिता के सबंध में दिशा निर्देश आवश्यक है। छत्तीसगढ़ में भी जल उपयोगिता समिति की जिम्मेदारी इस सम्बंध में महत्वपूर्ण हो जाती है। इस बैठक में लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, मरवाही विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र उपाध्याय, सहित रामपुर व सारँगगढ़ के विधायक प्रतिनिधि भी विशेष रूप से सम्मलित हुए।

बैठक में धर्मजीत सिंह ने गर्मी के फसल हेतु किसानों को पर्याप्त पानी देने की मांग की गई। विभाग द्वारा भी लोरमी विधायक की मांग पर  गर्मी के फसल हेतु किसानों को पर्याप्त पानी देने की बात कही। मरवाही विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र उपाध्याय द्वारा मांग की गई कि किसानों को रवि की फसल हेतु शासन बीज आदि की व्यवस्था करवाये क्योकि धान खरीदी लेट से होने के कारण किसान अपना  पुराना कर्ज नही पटा पा रहा है जिसके कारण उसे नया कर्ज नही मिल पा रहा है जिसके कारण बोनी लेट हो रहा है।

श्री बंजारे नें इस सबन्ध में सिचाई व कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button