बिलासपुर

बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए स्कूल, आश्रम, छात्रावास में ठहराने की तैयारी में जुटा प्रशासन

बिलासपुर। बेघर-बार लोगों और प्रवासी मजदूरों के लिए अस्थाई राहत शिविर के रूप में स्कूलों, आश्रम, छात्रावास और विश्राम गृहों को तैयार रखने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है।

कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने लोक निर्माण विभाग, सहायक आयुक्त आदिवासी, जिला शिक्षाधिकारी, जलसंसाधन, खाद्य और नगर पालिका व नगर पंचायतों के सीएमओ को एक निर्देश जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सकूल, आश्रम, छात्रावास, विश्रामगृह आदि का उपयोग अस्थाई राहत शिविर के रूप में किया जा सकता है।

इस शिविर में बेघर-बार व्यक्तियों और प्रवासी मजदूरों को रखने की तैयारी की जानी है। इसके लिए जहां पर स्वच्छ जल, शौचालय व ठहरने की उचित व्यवस्था हो ऐसे जगहों को चिन्हांकित कर रखना है। उन्होंने परिपत्र में यह भी कहा है कि राज्य से बाहर काम में गए मजदूर लाक डाउन के कारण अपने गृह ग्राम को लौट रहे हैं। इन्हें अस्थायी रूप से शिविर लगाकर रखना पड़ सकता है।

New Doc 2020-03-30 18.12.01
Back to top button