छत्तीसगढ़बिलासपुर

आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों हेतु 6 दिवसीय कन्टीनूइंग मेडिकल एजुकेशन कार्यक्रम का बिलासपुर में संभागायुक्त ने किया शुभारम्भ …

बिलासपुर। आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ, नई दिल्ली के सहयोग से 9 मार्च से 14 मार्च तक भारत के विभिन्न राज्यों के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों हेतु 6 दिवसीय कन्टीनूइंग मेडिकल एजुकेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ 9 मार्च को प्रातः 10 बजे बिलासपुर संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग द्वारा किया गया।

संभागायुक्त ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा लिखित सत्य के प्रयोग पुस्तक का अध्ययन करने हेतु प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अधीक्षक डॉ. रक्षपाल गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु भारत के 7 राज्यों (मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़) के 30 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों का चयन किया गया है।

इस कार्यक्रम में 9 मार्च को विषय विशेषज्ञ के रूप में व्याख्यान देने हेतु डॉ. केके द्विवेदी, रीडर एवं विभागाध्यक्ष, कायचिकित्सा विभाग, शासकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय, वाराणसी एवं डॉ. संतोषकुमार भटेड, रीडर एवं विभागाध्यक्ष, पंचकर्म विभाग, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली को बुलाया गया है।

इस कार्यक्रम में प्रतिदिन भारत के प्रतिष्ठित आयुर्वेद संस्थानों से आये विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा 4 व्याख्यान प्रस्तुत किया जायेगा। इस कार्याक्रम के सफल संचालन में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

Back to top button