कोरबा

कटघोरा वनमंडल के कुल्हरिया गांव में दलदल में फंसने से हाथी की मौत

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में वन मण्डल कटघोरा में शुक्रवार की सुबह एक जंगली हाथी की मौत हो गयी। यह हाथी पिछले 48 घंटों से दलदल में फंसा हुआ था। वन विभाग उसका रेसक्यू करने में विफल रहा। अधिकारिक जानकारी के अनुसार वन मंडल कटघोरा के केदई रेंज के तहत ग्राम पंचायत कुल्हरिया का है।

विलम से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को गुरूवार को इस हाथी के दलदल में फंसे होने का पता चला। उन्होंने हाथी के दलदल में फंसे होने की सूचना पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी। गुरूवार को वन विभाग का उड़नदस्ता की टीम मौके पर पहुंची।

वन विभाग के अधिकारियों ने दलदल में फंसे हाथी को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। शाम 5 बजे अंधेरा घिर जाने और आसपास जंगली हाथियों के दल के मौजूद होने के कारण रेसक्यू आपरेशन रोक दिया गया। शुक्रवार की सुबह वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा तब तक जंगली हाथी की मौत हो चुकी थी।

केन्दई रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी अश्विनी चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही उड़नदस्ता की टीम घटनास्थल में पहुंच गई थी। गजराज को निकालने के लिए विभाग ने जेसीबी मशीन की सहायता ली। लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले पाली के जंगल में एक हाथी का पहाड़ से गिरने से मौत हो गई थी। ठीक सप्ताह भर बाद यह दूसरी बड़ी घटना है।

ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक माह से पाली कुल्हरीया पीपलडाड, पनगवा, बगबुडी, झिनपुरी, बुडापारा, कुरथा आदि गांवों में हाथियों ने डेरा डाल रखा है जिसके कारण लोग रतजगा करने को मजबूर है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में भारी आक्रोश भी है।

Back to top button