मध्य प्रदेश

हनुमना के बिजली कंपनी के जेई को सीएम ने किया सस्पेंड, घूसखोरों पर एफआईआर दर्ज कराने निर्देश ….

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को रीवा जिले की समीक्षा बैठक ली। फर्जी बिजली कनेक्शन को लेकर मिल रहीं शिकायतों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्शन लेते हुए हनुमना में पदस्थ जूनियर इंजीनियर (जेई) को सस्पेंड कर कामों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम ने रीवा जिले में अन्य सरकारी स्कीम्स की योजनावार समीक्षा की। सीएम ने हेल्पलाइन में रीवा जिला पंचायत के अच्छे काम की तारीफ की और कहा- रीवा विगत 16 माह से नंबर एक पर है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रीवा जिले की समीक्षा बैठक की। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रीवा जिले के अधिकारियों से जुड़े। सरकारी योजनाओं में रिश्वत मांगने वालों पर सीएम सख्त दिखे। उन्होंने कहा- ऐसे बेईमानों को सेवा से पृथक करो। एफआईआर करो, जेल भेजो। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में अधिकारियों ने सीएम को बताया कि शहरी आवास रीवा नगर निगम में 4300 स्वीकृत हुए हैं। 800 मकान अभी अधूरे हैं। 83,928 ग्रामीण एरिया में आवास स्वीकृत हुए हैं। 78551 का काम पूरा हो चुका है। सीएम ने कहा कि लोगों के मकान बन जाएं, ये हमारी ड्यूटी है।

सीएम ने अफसरों से पूछा- जितने भी नये आवास स्वीकृत हैं, उनमें मेरा बधाई संदेश गया कि नहीं? सीएम हेल्पलाइन में अनुचित राशि मांगने की 696 शिकायत हैं। 14 ग्राम रोजगार सहायकों को पद से हटाया है। कुछ सचिवों का वेतन भी काटा है। ऐसे बेईमानों को सेवा से पृथक करो। एफआईआर करो, जेल भेजो। करप्शन के मामले में ज़ीरो टोरलेंस की नीति अपनाओ, किसी भी बेईमान को मत छोड़ो।

मुख्यमंत्री चौहान ने “एक जिला-एक उत्पाद” में रीवा के सुंदरजा आम की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने तथा इसकी प्रोसेसिंग को प्रोत्साहित कर उत्पादों की मार्केटिंग का विस्तार करने के निर्देश दिए। बताया गया कि “एक जिला-एक उत्पाद” में हल्दी और बाँस से संबंधित गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। जिले में 1500 किसान प्राकृतिक खेती की दिशा में सक्रिय हैं तथा ज्वार और कोंदो का रकबा बढ़ा है। कोंदो की प्रोसेसिंग की दिशा में भी गतिविधियाँ जारी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विधायक तथा जन-प्रतिनिधि अपनी-अपनी कृषि भूमि के एक भाग में प्राकृतिक खेती से उपज लें, इससे जिले के अन्य किसान प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। बताया गया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में जिले में प्राप्त 2 लाख आवेदन में से 1 लाख 93 हजार आवेदकों को लाभ प्रदान किया गया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नशे की गतिविधियाँ संचालित करने वाले किसी भी सूरत में बच नहीं पाएं, उन्हें नेस्तनाबूद कर दो, इसमें कोताही बरदास्त नहीं की जाएगी। जिले में नशे के विरूद्ध अभियान में 202 प्रकरण बनाए गए हैं। सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने के 160 प्रकरण दर्ज किए गए हैं तथा एक हुक्का बार बंद किया गया है। राशन वितरण में अनियमितता पर 10 एफ.आई.आर. और 2 कालाबाजारी के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। साथ ही 4 विक्रेताओं को सेवा से पृथक किया गया है।

शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले में मातृ मृत्यु दर शिशु मृत्यु दर में आई कमी को लेकर के प्रशंसा व्यक्त की, रीवा इस काम में प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। शहरी- रीवा नगर निगम में 4300 स्वीकृत हुए। 800 मकान अभी अपूर्ण हैं। जिन्हें तीव्र गति से पूरा करें। लोगों के मकान बन जाएं ये हमारी ड्यूटी है। पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में 83,928 स्वीकृत हुए इनमें 78551 आवास पूर्ण हुए हैं।

प्राकृतिक खेती : 1500 किसानों ने इंटरेस्ट दिखाया है। इनके प्रशिक्षण की व्यवस्था करें। जनप्रतिनिधि भी 1-2 एकड़ में प्राकृतिक खेती करें, ताकि प्रेरणा मिल सके। मैं स्वयं भी कर रहा हूं।

कानून व्यवस्था : नशा मुक्ति अभियान के तहत 219 प्रकरण बनाए गए हैं। 160 स्थानों से अवैध शराब जब्त की गई है। हुक्का लाउंज को बंद कराया गया है। मुख्यमंत्री जनसेवा योजना में कुल 2 लाख आवेदन आए हैं। 1.93 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं।

जल जीवन मिशन : सीएम ने कहा- मेरे पास जो जानकारी है, उसमें अब तक कम परिवारों को घरेलू कनेक्शन मिले है, काम की गति बढ़ाएं। 809 गांव में योजना संचालित है। कार्य की गुणवत्ता भी ठीक करें। यदि कोई काम पूरा नहीं किया ठेकेदार ने तो पेमेंट रोकें। मुझे पूरा काम परफेक्ट चाहिए। एसई जाएं, जितने गांव भी योजना से जुड़े हैं, उनका इंस्पेक्शन करें। कलेक्टर प्रति सप्ताह कार्यों की समीक्षा करें।

Back to top button