मध्य प्रदेश

एमपी के पूर्व मंत्री और कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान: बोले- सत्ता में आने पर संविधान में संशोधन करेंगे

सज्जन वर्मा के बयान पर सियासत गर्माई, बीजेपी नेताओं ने साधा निशाना

भोपाल। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे तथा उनके करीबी माने जाने वाले कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है- कांग्रेस के सरकार में आने पर विधायकों के दलबदल के मुद्दे पर संविधान में संशोधन किया जाएगा। सज्जन वर्मा के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। बीजेपी ने विरोध जताते हुए कहा है कि यह संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान होगा। इस तरह की किसी भी तरह की बयानबाजी और कार्यवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस बड़े नेता है और कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं। इस कारण वह कांग्रेस में दखल रखते हैं। उनका कहना है कि दूध का जला छाज को भी फूंककर पीता है, एक बड़ी संख्या में लगभग 27 विधायक कांग्रेस छोड़कर गये है, लेकिन अगर संविधान में प्रावधान होता कि जीता हुआ विधायक पार्टी छोड़ता है तो उसकी संपत्ति राजसात हो जाएगी या 5 साल के लिए चुनाव नहीं लड़ पाएगा तो ऐसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस रणनीति बना रही है कि हम सत्ता में आते ही संविधान संशोधन का अमिडमेंट लेकर आएंगे, ताकि विधायक इस तरह से दलबदल न कर पाएं। विधायक के किसी प्रलोभन या किसी डर से दलबदल करने से मतदाताओं की भावनाओं का अपमान होता है, क्योंकि लोगों ने उसे राजनीतिक पार्टी के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर चुना होता है।

एक साथ 22 विधायकों के दलबदल से गिरी थी कमलनाथ सरकार

बता दें कि 20 मार्च 2020 को मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार दलबदल की वजह से गिर गई थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस के 22 विधायकों ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। जिससे कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई और कमलनाथ ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। यह मामला प्रदेश के सियासी गलियारों में समय-समय पर उछलता रहता है। खासकर कांग्रेस नेता आए दिन इसके लिए बीजेपी को कोसते रहते हैं।

सज्जन वर्मा के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार

सज्जन सिंह वर्मा के इस बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को चुनाव हराने वाली और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को देश से बाहर भेजने वाली कांग्रेस के संविधान संशोधन के सपने साकार नहीं होंगे देंगे। कांग्रेस बाबा साहब की विरोधी है। हम बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे, कांग्रेस की इस सोच को ही खत्म कर देंगे। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने कहा कि बाबा साहब की हितेषी बनने का ढोंग करने वाली कांग्रेस की हकीकत यही है। भाजपा कांग्रेस की संविधान संशोधन की सोच को कभी पूरा नहीं होने देगी।

Back to top button