मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज सिंह बोले- इंदौर अब ब्रांड बन गया है, प्रवासी भारतीय सम्मेलन, इन्वेस्टर्स समिट, जी-20 की बैठक जैसे कई बड़े आयोजन होंगे

सीएम ने इंदौर शहर के गणमान्य नागरिकों से किया संवाद, नागरिकों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के अलावा इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 की बैठक होगी। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स भी होंगे। प्रवासी सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। सीएम ने बताया कि इसके साथ ही इस सम्मेलन में गुआना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली सहित दुनिया भर के 80 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। यह आयोजन इंदौर को नई ऊंचाई देंगे।

यह बातें मंगलवार को इंदौर में शहर के गणमान्य नागरिकों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इंदौर में स्टार्टअप पार्क बनने में अभी समय है, इसलिए अब 15 दिनों में यहां स्टार्टअप के लिए एक कार्यालय खुलेगा, जहां समन्वय होगा। सीएम ने यहां आने वाले मेहमानों का स्वागत कैसे हो, इसे लेकर सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि मेहमां जो हमारा होता है, वो जान से प्यारा होता है…। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी सम्मेलन को इंदौरवासी सरकारी आयोजन न समझें, इसकी जिम्मेदारी इंदौर खुद लें। सरकार आप लोगों के पीछे है। इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिकों ने आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

संवाद कार्यक्रम में यह बोले गणमान्य नागरिक

इस अवसर पर एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मध्यप्रदेश के पदाधिकारी योगेश मेहता ने कहा किउद्योगपति शहर के चौराहों को सुंदर बनाएंगे। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी, खजराना गणेश मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्‌ट, क्रेडाई के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, 56 दुकान एसोसिएशन के सचिव गुंजन शर्मा, एआईएमपी के अध्यक्ष योगेश मेहता, सोपा के अध्यक्ष डेविश जैन, पद्मश्री जनक पलटा, इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी सहित कई लोगों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिन्हें मुख्यमंत्री ने अच्छा बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन आयोजनों में सबसे ज्यादा ध्यान इंदौर के लोगों के व्यवहार पर होगा। इसलिए मेहमानों के साथ सभी लोग अच्छा व्यवहार बनाएं, ताकि अच्छा संदेश जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि क्यों न कुछ ऐसा किया जाए कि घरों में मेहमानों का स्वागत हो और पारिवारिक माहौल लगे। इस पर खजराना गणेश मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने कहा कि शहर में आने वाले मेहमानों का मंदिरों में भी स्वागत किया जाएगा।

सीएम के समक्ष यह आए सुझाव

•  सभी प्रमुख मंदिरों में साज-सज्जा की जाएगी।

•  56 दुकानों में वहां की दुकान के कर्मचारियों की उस दौरान यूनिफॉर्म रहेगी। सभी दुकानदार अपने यहां की सिग्नेचर डिश (प्रमुख) फ्री में उपलब्ध कराएंगे।

•  हर होटल में एक जैसे स्वरूप का तिरंगा होगा। होटल के सामने रंगोली होंगी। एसोसिएशन ने होटल रूम सहित सभी चार्जेस निर्धारित से भी कम रखने का निर्णय लिया है।

•  प्रवासी भारतीयों को अपनी संस्कृति से रूबरू कराने के लिए परम्परागत खेल गिल्ली-डंडा, पतंगबाजी के लिए अलग जोन बनाएंगे।

•  सराफा एसोसिएशन द्वारा पूरे बाजार को खूबसूरत सजाया जाएगा। मेहमान यहां से जो भी खरीदेंगे उन्हें 10 से 15 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

•  एआईएमपी द्वारा समिट में आने वाले निवेशकों को औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित कंपनियों में वे जाना का सुझाव दिया है ताकि यहां निवेश की राह आसान हो।

खिलौना क्लस्टर को बढ़ावा देने के लिए यहां से एक्सपोर्ट होने वाले खिलौनो को बड़े आकारों में बनाकर ध्यानाकर्षित किया जाएगा।

•  सभी चौराहों पर लाइटिंग की जाएगी।

Back to top button