मध्य प्रदेश

बादशाह-11 ने जीता खिताबी क्रिकेट श्रंखला

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ मैच-
बिजुरी

नगर के माईनस कालोनी स्थित राजीव रतन क्रीडांगन में क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश के राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल, नगरपालिका बिजुरी कि अध्यक्षा सहबिन पनिका, उपाध्यक्षा प्रीति शर्मा, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश जैन, सांसद प्रतिनिधि दीपक शर्मा, मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र महरा,  के आतिथ्य में आरम्भ किया गया।

क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम मुख्य मुकाबला के दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बन पहुंचे राज्यमंत्री एवं उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर, हौसला बढा़ने के लिए मैदान में बल्ला पकड़ कर बल्लेबाजी करते नजर आए। वहीं राज्यमंत्री के लिए गेंदबाजी कर, नगरपालिका बिजुरी के पूर्व उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढा़कर उन्हे मैच प्रारम्भ करने का आग्रह किया।

बादशाह-11 ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुना
मैच प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित अतिथिजनों से मैच प्रारम्भ करने का संकेत पाकर एम्पायर द्वारा टास किया गया। जहां टास जीतकर बादशाह-11 कि टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। लिहाजा बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी टीआई-11 कि टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 115 रन बनाकर प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए 116 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे पूरा करने मैदान में उतरी बादशाह-11 कि टीम मैच जीतकर खिताबी श्रंखला में विजेता बनकर क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया। एवं टीम को 31111 रुपए कि पुरुस्कार व ट्राफी से प्रदान कर आयोजकों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गयी।

विजेता टीम को मिला ट्राफी एवं 31111 रुपए
मैच के अंतिम दिन मुख्य मुकाबला जीतने के बाद विजेता बनी बादशाह -11 कि टीम को आयोजक एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा ट्राफी एवं 31111 रुपए का पुरुस्कार प्रदान किया गया। वहीं मैच के उप विजेता रहे टीआई-11 कि टीम को आयोजकों द्वारा 15111 रुपये व ट्राफी प्रदान किया गया। साथ ही आयोजित मैच में मैन आफ द मैच, मैन आफ द सीरीज सहित अनेकों ट्राफी एवं ईनाम खिलाडि़यों को प्रदान कर उनका हौसला बढा़या गया।

Back to top button