मध्य प्रदेश

भारत न्याय यात्रा पर PCC चीफ का बयान, कहा- तानाशाही के खिलाफ निकाली जा रही यह यात्रा…..

इंदौर. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद 14 जनवरी से 20 मार्च तक भारत न्याय यात्रा करेंगे. यात्रा की शुरुआत मणिपुर से होगी और समापन मुंबई में होगा. राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि देश में हो रही तानाशाही के खिलाफ यह यात्रा निकाली जा रही है. यह यात्रा मध्य प्रदेश आएगी हम इस यात्रा का स्वागत करेंगे.

पीसीसी चीफ ने कहा कि हर वह व्यक्ति जो देश में इंसानियत और इंसाफ पसंद करता है, वह इस यात्रा में शामिल होगा. बीजेपी के यात्रा को लोकसभा से जोड़कर बताने पर पटवारी ने कहा कि इस यात्रा को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखने पर किया. यह यात्रा हार और जीत के लिए नहीं निकाली जा रही है.

जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को केवल हार और जीत से मतलब होता है. हमारे लिए सामाजिक ताना-बाना सबसे जरूरी है. वसुधैव कुटुंभकम की हमारी सोच है, जिस आधार पर हम यात्रा निकाल रहे हैं.

बता दें कि 2024 में लोकसभा चुनाव है और इस चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला किया है. कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब दूसरी यात्रा निकालने की घोषणा की है. कांग्रेस ने इस यात्रा का नाम ‘भारत न्याय यात्रा’ रखा है, जोकि 14 जनवरी से शुरू होगी.

गौरतलब है कि राहुल गांधी की यह भारत न्याय यात्रा मणिपुर से मुंबई तक होने वाली इस यात्रा में कांग्रेस 6,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह यात्रा मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुज़रेगी. जो 14 राज्यों के 85 ज़िलों से होकर गुजरेगी.

Back to top button