मध्य प्रदेश

चुनाव के चलते फिर निकला सिख दंगों का जिन्न : मंत्री सारंग बोले- टाईटलर के बाद अब कमलनाथ की बारी

एमपी में जारी है सियासी सवाल-जवाब का दौर : भाजपा ने पूछा क्या, कांग्रेस सिख दंगों के आरोपी के नेतृत्व में मप्र का चुनाव लड़ेगी? कांग्रेस बोली-  झूठ बोलकर सिख समाज को गुमराह करना बंद करे भाजपा

भोपाल। मप्र सहित पांच राज्यों में विधानसभा के आम चुनाव और उसके कुछ महीनों बाद होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर सिख दंगों का जिन्न बाहर निकल आया है। इसे चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश हो रही है। मप्र सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा कि क्या, कांग्रेस सिख दंगों के आरोपी के नेतृत्व में मप्र विधानसभा के चुनाव लड़ेगी? जवाब में कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा झूठ बोलकर सिख समाज को गुमराह करना बंद करे।

सारंग ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में आरोप लगाते हुए कहा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्या के बाद कांग्रेस के नेताओं ने सिख भाई बहनों की हत्याएं हुईं। हजारों भाई बहन उसमें प्रभावित हुए थे। विशेष रूप से दिल्ली में जो बड़े स्तर पर हत्याएं हुई, उसमें तीन कांग्रेस के नेताओं का हिस्सा लेना उजागर हुआ था। एक सज्जन कुमार, दूसरे नं पर जगदीश टाईटलर और तीसरे कमलनाथ थे, चौथे नेता इस दुनिया में नहीं हैं। यह तीन लोगों का नाम बहुत ही प्रमुखता से उस समय की घटनाओं में लिया गया था।

नानावटी आयोग एवं जांच एजेंसी के कारण सज्जन जेल में, टाईटलर की बारी

सारंग ने कहा कि सन् 2000 के बाद इस पूरे विषय पर नानावटी आयोग ने जांच की और इसके बाद सीबीआई में यह मामला गया। परंतु वहीं दुर्भाग्य यह हुआ कि 2004 में कांग्रेस की सरकार आई और उसने इस मामले में लीपा-पोती कर दी और किसी दोषी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। 2014 के बाद इस पूरे मामले में जांच एजेंसियों ने काम किया और उसका परिणाम निकला कि सज्जन कुमार जेल में हैं और उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। कल भी सीबीआई कोर्ट ने इस पूरे मामले में कांग्रेस के बड़े नेता जगदीश टाईटलर के खिलाफ भी जार्चशीट प्रस्तुत की है और वो भी जल्द ही जेल में होंगे। तीसरा नाम कमलनाथ है, निश्चित ही आने वाले समय में जो इस पूरे मामले में दोषी हैं, उनपर भी कार्यवाही होगी ऐसी उम्मीद है। जांच एजेंसी अपना काम कर रही हैं। सज्जन कुमार जेल में हैं और और जगदीश टाईटलर को भी जल्दी जेल में जाना होगा, तीसरे अभियुक्त को लेकर मैं कांग्रेस के नेतृत्व से यह पूछना चाहता हॅू कि क्या, उनके नेतृत्व में कांग्रेस मप्र विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस को इस बात का जवाब देना होगा कि जिसके दामन पर सिख दंगों के दाग हैं, क्या वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष होने के लायक हैं।

कांग्रेस का पलटवार : सच सलूजा बोले- भाजपा झूठ बोलकर सिख समाज को गुमराह करना बंद करे

मप्र कांग्रेस क़ौमी एकता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व सिख यूथ एसोसिएशन ऑफ़ इंदौर के अध्यक्ष सच सलुजा ने कहा की जब-जब चुनाव करीब आता है, भाजपा धर्म, झूठ और फरेब की राजनीति शुरू कर देती है। भाजपा सिखों को हमेशा से ही कमलनाथ पर सिख दंगों का आरोप लगाकर गुमराह करती आयी है, जबकि हक़ीक़त ये है की आज तक किसी दंगों में किसी भी एफआईआर या आरोप पत्र में कमलनाथ का नाम तक नहीं है।

सिख समाज को भयभीत कर भावनाओं से खेलना भाजपा का चरित्र : सलूजा

सलूजा ने कहा कि सिख समाज को भयभीत कर, भावनाओं से खेलना भाजपा का चरित्र बन गया है। क्या भाजपा व उसके नेता अपने आप को भारतीय संविधान द्वारा स्थापित न्यायालय से बड़ा समझते हैं? अभी हाल ही में भाजपा के पूर्व मंत्री सिख प्रतिनिधि हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाये। ऐसे ही इंदौर में भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष और सिख समाज के प्रतिनिधि सतबीर टूटेजा ने भी भाजपा विधायक के लोगों पर जान से मारने की धमकी देने के खुले आरोप मीडिया में लगाये। इन सब घटनाओं से भाजपा सिख विरोधी प्रतीत होती है, जो की सिख समाज के पार्टी से जुड़े नेताओं का शोषण कर उन्हें दबाने व डराने का प्रयास करती है। लेकिन प्रदेश की जनता समझदार है और भाजपा के इस षड़यंत्र व झांसे में आने वाली नहीं है।

Back to top button