मध्य प्रदेश

भाजपा कोर कमेटी की बैठक में नाराज मंत्री बोले… पार्टी के नेता ही हमें हराने का कर रहे षडय़ंत्र

भोपाल। हमें हराने की कोशिशें पार्टी के बाहर से नहीं पार्टी के अंदर से ही हो रहीं हैं, क्या हम पार्टी के नहीं, क्या सिंधिया समर्थक होने से हमें निशाने पर लिया जा रहा है। यह पीड़ा भाजपा कोर कमेटी की बैठक के दौरान शुक्रवार शाम को चंबल अंचल से आने वाले मप्र सरकार के एक मंत्री ओपीएस भदौरिया ने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के सामने व्यक्त की। जिसके बाद सीएम और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मामला संभालते हुए समन्वय के साथ काम करने के लिए कहा।

भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के अंतर्गत अलग-अलग जिलों की कोर कमेटियों की बैठक आयोजित की जा रही है। सत्ता और संगठन के समन्वय से होने वाली यह बैठकें सीएम हाउस पर आयोजित की जा रहीं हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को शहडोल, उमरिया व सिंगरौली की बैठकें आयोजित होने के बाद शुक्रवार को सुबह सतना, रीवा व सीधी जिलों की बैठकें आयोजित की गईं। इसके बाद शाम को चंबल अंचल के भिंड, मुरैना, श्योपुर व दतिया जिलों की कोर कमेटी की बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में कोर कमेटी के शामिल वरिष्ठ पदाधिकारियों ने खुलकर अपनी राय व्यक्त की, तो वहीं कुछ प्रमुख दायित्ववान पदाधिकारी के साथ-साथ प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने भी संगठन स्तर की समस्याओं को व्यक्त किया।

इस दौरान चंबल अंचल के मप्र सरकार में मंत्री भदौरिया ने कहा कि मेरे साथ संगठन के अंदर ही भेदभाव किया जा रहा है। पार्टी के लोग ही मुझे हराने में लगे हैं। क्या ऐसे में सरकार बनेगी। इस पर बैठक में सन्नाटा खिंच गया, फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री ने मामला संभालते हुए कहा कि सब मिलजुल कर पार्टी को जिताने के लिए काम करें, भेदभाव या पार्टी के विरोध में कोई गतिविधि नहीं होनी चाहिए। इसका सभी सदस्य ध्यान रखें।

कोर कमेटी में बदलाव करना हो तो अभी कर लें

बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने जिलों की कोर कमेटियों से कहा कि टीम को लेकर असमंजस नहीं होना चाहिए। कोर कमेटी में अगर कोई बदलाव करना हो तो अभी कर लें, क्योंकि अब चुनाव को समय कम बचा है, जो टीम होगी, वहीं चुनाव तक काम करेगी। चुनाव के वक्त फेरबदल न हो।

सतना जिला अध्यक्ष को लगी फटकार

सुबह को कोर कमेटी की बैठक के दौरान सतना के जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा को वरिष्ठ नेताओं ने जमकर फटकार लगाई। बैठक में आज ही नगर निकाय के चुनाव में सतना में पार्षद पद पर भाजपा की हार का कारण वैश्य समाज की नाराजगी बताई है। पूर्व की एक घटना का उल्लेख कर बताया कि वैश्य समाज के एक पार्षद की जिला संगठन के पदाधिकारी ने पिटाई कर दी थी, उन पदाधिकारी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे वैश्य समाज के लोग वोट डालने ही नहीं गए, जो गए उन्होंने पार्टी को वोट नहीं दिया। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी 50 फीसदी वोटों से हार गया। इस मामले में पार्टी जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा पर पार्षद पिटाई मामले में त्वरित कार्रवाई न करने से वैश्य समाज के नाराज होने की बात कही है। साथ ही यह आशंका भी व्यक्त की कि वैश्य समाज आने वाले विधानसभा चुनाव में सतना सीट पर पार्टी को कहीं वोट ही न दे। ऐसी स्थिति में पिटाई करने वाले पदाधिकारी को तुरंत हटाया जाना चाहिए। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री द्वारा जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा को फटकार लगाई गई। माना जा सकता है कि अब पार्षद की पिटाई करने वाले पदाधिकारी के खिलाफ जल्द कार्रवाई हो सकती है।

Back to top button