मध्य प्रदेश

महिला पहलवानों को कमलनाथ का समर्थन, केंद्र सरकार से पहलवानों के आरोपों को गंभीरता से लेने की मांग

शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश में शुरू की जा रही विकास यात्रा को लेकर भी कही बड़ी बात

भोपाल। पीसीसी चीफ और एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे देश के नामी पहलवानों को अपना समर्थन देते हुए केंद्र सरकार से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की मांग की है। वहीं, कमलनाथ ने एमपी की शिवराज सरकार की विकास यात्रा को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की विकास यात्रा मतदाताओं को गुमराह करने और उनका ध्यान मोड़ने के लिए निकाली जा रही है। लेकिन, मुझे प्रदेश के सभी मतदाताओं पर पूरा भरोसा है कि वे आने वाले समय में सही मतदान करके प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित करेंगे।

गुरुवार को कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों और मोर्चों की बैठक लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे कमलनाथ मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में पहलवानों के धरने को अपना समर्थन देते हुए कहा कि कुश्ती की महिला खिलाड़ियों ने जो आरोप लगाए हैं, वे बेहद गंभीर हैं। ये दुःख की बात है। कमलनाथ बोले- हालांकि, मैं इसकी पूरी सच्चाई नहीं जानता, लेकिन सरकार से मांग करता हूं कि सरकार इसकी जांच के आदेश दे। ज्ञात हो कि, बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और उनके समर्थकों पर खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं। यह आरोप ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट ने लगाया है।  उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई सालों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं। इसे लेकर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित करीब 35 बड़े पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं।

बीजेपी पर बरसे कमलनाथ: कहा- बीजेपी को विकास यात्रा नहीं, ‘हिसाब यात्रा’ निकालना चाहिए

इस दौरान पीसीसी चीफ ने बीजेपी की विकास यात्रा को आमजन के लिए गुमराह करने वाला हथकंडा बताते हुए कहा कि बीजेपी को विकास यात्रा नहीं, ‘हिसाब यात्रा’ निकालकर प्रदेश की जनता को 18 वर्षों के कामों का अपना हिसाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की मदद के बगैर उनका कोई भी कार्यक्रम संभव नहीं हो सकता, क्योंकि यात्रा में प्रशासन को टारगेट दिया जाएगा कि इतनी भीड़ जुटाओ, इतनी बसें भरकर लाओ। फिर मीडिया के माध्यम से यह दिखाएंगे कि इतनी भारी भीड़ मौजूद थी। परंतु, अब जनता सब कुछ भली-भांति समझ रही है। जनता अब भाजपा की ध्यान मोड़ने, ध्यान भटकाने और जनता के साथ फ्रॉड करने की साजिश को अच्छी तरह समझ रही है।

कांग्रेस संगठन में होगा व्यापक बदलाव

कमलनाथ ने आज प्रदेशभर से जुटे कांग्रेस के प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और महामंत्रियों की अहम बैठक बुलाने को लेकर कहा कि जल्द ही संगठन में व्यापक स्तर पर बदलाव देखने को मिलेगा। कमलनाथ ने कहा कि समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं। हाल ही में हमारे संगठन के चुनाव भी हुए हैं। हर जिले में हमारे डीआरओ पहुंचे थे। उन्होंने अपनी रिपोर्ट दी है। सभी विचार-विमर्श करके निर्णय लिए जाएंगे। संगठन पूरी तरह से एक्टिव है। पूरे प्रदेश में इस बार कांग्रेस के पक्ष में हवा चल रही है। बीजेपी के झूठ-फरेब और गुमराह करने की नीति को जनता अच्छी भांति जान चुकी है। इस बार चुनाव में जनता उसे सबक सिखाकर रहेगी।

Back to top button