मध्य प्रदेश

एमपी के आगर-मालवा में फूड पॉइजनिंग से 184 बीमार, बीमारों में बच्चे व महिलाएं भी शामिल 

मृत्यु भोज करने के बाद बिगड़ी तबीयत, जिस घर में कार्यक्रम था, वहां कोई नहीं हुआ बीमार

आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में नलखेड़ा क्षेत्र के ग्राम लटूरी गेहलोत में 184 से अधिक लोग फूड पाइजनिंग का शिकार हो गए। इतनी अधिक संख्या में बीमारों की जानकारी लगने पर एसडीएम सोहन कनास व सीएमएचओ एसएस मालवीय सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बीमारों का इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों के अनुसार किसी भी मरीज की हालत गम्भीर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खाने और पानी का सैंपल लिया।
यह भी बात सामने आई है कि जिस परिवार में मृत्यु भोज था, उस घर से कोई बीमार नहीं हुआ है। वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो मृत्यु भोज में शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्हें भी उल्टी-दस्त की शिकायत हुई है। ग्राम लटूरी गेहलोत में एक परिवार में गुरुवार को मृत्युभोज कार्यक्रम हुआ था, जिसमें 200 से अधिक लोग शामिल हुए थे। इस दौरान मेहमानों को नुकती (बूंदी), सेव, बर्फी, गुलाब जामुन, सब्जी पूड़ी की पंगत दी गई थी। पंगत खाने के बाद ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने लगी। बीमारों का ग्राम में ही इलाज शुरू किया। शुक्रवार दोपहर तक करीब 184 लोगों की जांच की जा चुकी थी। डॉक्टरों के मुताबिक किसी की भी स्थिति चिंताजनक नहीं है।

पीएचई अमला भी पहुंचा गांव, पानी की जांच की

पीएचई विभाग के एसडीओ केएस खत्री ने बताया कि जिस घर मृत्यु भोज था, वहां पर परिवार का कोई सदस्य बीमार नहीं हुआ है। साथ ही गांव के ऐसे लोग भी बीमार होना सामने आए हैं, जो मृत्यु भोज में शामिल नहीं हुए थे। ऐसे में गांव के पानी के स्रोतों की जांच भी करवाई जा रही है। इसके लिए पीएचई विभाग की टीम लेकर मैं गांव पहुंचा और बीमार के घर के पानी का सैंपल लेने के साथ गांव में आने वाले पानी के स्रोत का सैंपल भी लिया। सैंपल को आगर लैबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया है।

Back to top button