मध्य प्रदेश

एमपी में भी फर्जी मदरसों पर कसा जा रहा शिकंजा, भाजपा ने 48 का अनुदान रोका, 52 के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी …

भोपाल. मध्य प्रदेश भाजपा सरकार ने भी फर्जी मदरसों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. भोपाल में पिछले एक साल में 48 मदरसे भाजपा सरकार द्वारा बंद किए जा चुके हैं. सरकारी अनुदान लेकर एक–एक कमरे में मदरसे खोल रखे हैं. ऐसे सभी मदरसों को बंद किया जा रहा है. सरकार की इस कार्रवाई भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं.

दरअसल, सरकार ने मदरसों की शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया था. उसमें जो खरे नहीं उतरे उन्हें दोबारा ग्रांट नहीं दिया. इस समय राजधानी भोपाल में सरकारी सहायता प्राप्त मदरसों की संख्या 468 है. इससे पहले बाल आयोग के निरीक्षण में भी कई मदरसों में व्यापक गड़बड़ी सामने आई थी. भोपाल में पिछले एक साल में 48 मदरसे बंद किए जा चुके हैं. आगे भी 52 मदरसों को बंद करने की तैयारी है.

सरकार की इस कार्रवाई पर कांग्रेस सवाल उठा रही है. भोपाल में मदरसों पर शिकंजा कसने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था के नाम पर बीजेपी सरकार अपना राजनीतिक एजेंडा सेट कर रही है. शिक्षा व्यवस्था के प्रति सरकार गंभीर नहीं है. स्कूलों में शिक्षक और इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है. सरकार शिक्षा व्यवस्था के नाम पर राजनीति रोटी सेंक रही है.

कांग्रेस के बयान पर प्रदेश बीजेपी मंत्री रजनीश अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा फर्जीवाड़ा करने वाले मदरसों पर कार्रवाई हो तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है. कांग्रेस मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करती है. कांग्रेस ही मुस्लिम समाज को बदनाम करने का प्रयास करती है.

Back to top button