बिलासपुर

विधायक शैलेश पांडेय ने कलेक्टर को लिखा पत्र, कहा- पीलिया और डायरिया को रोकने ध्यान दीजिए साहब !

बिलासपुर। कोरोना के दहशत और भय के बीच बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि बिलासपुर में पीलिया और डायरिया की रोकथाम की जरुरत है। पानी की टंकियों की सफाई और पाइप लाइन बदलने के लिए एक टीम बनाकर काम करने की जरुरत है। जिससे शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके और लोग मौसमी बीमारियों से बच सकें।

विधायक शैलेश पांडेय ने आज कलेक्टर को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने पीलिया और डायरिया जैसे गंभीर बीमारी की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है। अभी लगातार पीलिया के मरीज शहर और ग्रामीण क्षेत्र से अस्पतालों में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पीलिया के प्रकोप से हैरान है। चूंकि अभी सबका ध्यान कोरोना की तरफ है इसलिए पीलिया की रोकथाम के लिए न वार्डों में विशेष दल भेजा जा रहा है और न ही गांवों में।

आज लिखे पत्र में विधायक श्री पांडेय ने कहा है कि समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों से मुझे ज्ञात हुआ है कि बिलासपुर में पीलिया और डायरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। व्यापक रोकथाम के लिए पेयजल पर ध्यान देने की जरुरत है। कई जगहों में पाइप लाइन खराब है जिस बदलने की जरुरत है। पानी टंकी में सफाई से लेकर दवाइयों के छिड़काव कराने की बात भी विधायक ने कलेक्टर से की है। पाठकों के लिए विधायक द्वारा कलेक्टर को लिखा पत्र हम दे रहे हैं

प्रति

 

कलेक्टर महोदय

ज़िला बिलासपुर

सी जी

संदर्भ- समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों से संबंधित

आदरणीय कलेक्टर साहब, सादर प्रणाम आशा करता हु कि आप कुशल मंगल होंगे।

महोदय,

प्रतिवर्ष बिलासपुर में पीलिया और डायरिया लोगो को होता है। जिसके लिए व्यापक रोकथाम की जरूरत है। वही पाइप लाइन से पानी नगरवासी साल भर पीते है लेकिन ग्रीष्म ऋतु में ये गंभीर बीमारियां नगरवासियों को हो जाती है जिसके लिए व्यापक रोकथाम की जरूरत है। नई पाइप लाइन को बिछाने की अत्यंत भी आवश्यकता है साथ ही साथ पानी की टंकियों की सफाई, दवाईयों का छिड़काव,लोगो को ऐसी बीमारियों से बचाने के लिए प्रिवेंटिव केअर की भी आवश्यकता है।

अतः आपसे निवेदन है कि निगम के स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बनाकर नगरवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा करने का कष्ट करें।

 

सादर

 

शैलेश पाण्डेय

विधायक

बिलासपुर

 दिनांक 1 मई 2020

 

Back to top button