छत्तीसगढ़बिलासपुर

शहर की गीता तिवारी 25 साल अमेरिका में प्रोफेसर, अमेरिका के छात्रों को बिलासपुर से ऑनलाइन पढ़ा रही से हिंदी …

बिलासपुर । अमेरिका में हिंदी, संस्कृत, योग और भारत की संस्कृति को अब ये युवा भी बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं अब गीता तिवारी बिलासपुर आकर सेवा कार्य शुरू कर रहीं है। गीता तिवारी संत विनोबा भावे प्राकृतिक संस्थान मंगला को संचालित कर रही हैं। यहां से वे अमेरिका के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ा रही हैं।

बिलासपुर मंगला निवासी पूर्व एयर वाइस मार्शल विश्वमोहन तिवारी की पुत्री गीता तिवारी 25 साल तक अमेरिका में प्रोफेसर रहीं। वहां हिंदी व संस्कृति के उपयोग में त्रुटियां देख लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। फिर कुछ युवाओं को उन्हें हिंदी, संस्कृत, योग और संगीत की शिक्षा दी। उनमें से 12 से अधिक युवाओं को भारत लेकर आईं।

गीता तिवारी ने बताया कि उन्होंने एमएससी वाइल्ड लाइफ में किया है। उन्होंने बताया कि उस समय वाइल्ड लाइफ ऑफ इंडिया में मात्र 7 छात्रों का चयन पूरे विश्व से होता था। उसमें मेरा चयन हुआ था। एमएससी के बाद उन्होंने बांधवगढ़, कांजीरंगा सहित अन्य जंगलों में 7 साल तक शोध किया। पीएचडी के लिए अमेरिका गईं।

वहां उन्होंने देखा कि अंग्रेजी में भारत का जो भी इतिहास लिखा गया है, उसमें अधिकांश गलत हैं। इस पर शोध शुरू किया। इस दौरान उन्हें पता चला कि हिंदी जो वहां उपयोग हो रहा है, उसमें भी कुछ गलतियां हैं। उसे ठीक करने और वहां के लोगों को जागरूक करने पढ़ाने लगीं। वहीं शादी की और उनके दो बेटे हैं, जो अमेरिका में ही हैं।

Back to top button