बिलासपुर

रेलवे महाप्रबंधक को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सवन्नी व प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी एवं प्रतिनिधि मंडल द्वारा बिलासपुर रेलवे महाप्रबंधक गौतम बैनर्जी को बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मुख्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मुख्य रूप से बिल्हा रेलवे स्टेशन में साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287-13288) व रायगढ़ गोंदिया जनशताब्दी (12069-12070) ट्रेन का स्थाई ठहराव, बिल्हा रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस सिस्टम, TIB ट्रेन इंम्फरमेशन बोर्ड, निर्माणाधीन प्लेटफार्म शेड में वृद्धि हेतु, बिल्हा स्टेशन में पुराने FOB को यथावत रखते हुए नए FOB का रैम्प सहित निर्माण कराना जिससे बुजुर्ग विकलांग को सुविधा प्राप्त हो सके, रेलवे स्टेशन परिसर पर नये बुकिंग ऑफिस, पार्किंग स्थल का निर्माण, बिल्हा रेलवे फाटक में अंडर ब्रिज निर्माण, कराना जिससे शहरवासियों को आवागमन में समय की बचत हो सके।

साथ ही साथ बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 9 यातायात नगर परसदा अंतर्गत आने वाले रेलवे लाइन पर मिनी अंडर ब्रिज का निर्माण, वार्ड क्र. 12 एवं वार्ड क्र. 11 के गुरु गोविंद नगर होते हुए तारबाहर मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण, वार्ड क्र 70 त्रिपुर सुन्दरी के माँ मरीमाई के मंदिर प्रांगण में स्थित तालाब का सौन्दर्यीकरण, चबूतरे में शेड का निर्माण की मांग की। रेलवे में कार्यरत कर्मचारियों हेतु वार्ड में साँस्कृतिक भवन का निर्माण जिससे सामाजिक, धार्मिक, वैवाहिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जा सके।

बिलासपुर रेलवे महाप्रबंधक गौतम बैनर्जी को सौंपे ज्ञापन पर उन्होंने आश्वासन दिया की जल्द ही अघिक से अधिक जन सुविधाएं प्रदान की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल से सतीश शर्मा, विष्णु बिंदल, बलराम देवांगन, श्रीनू राव उपस्थित थे।

Back to top button