पेण्ड्रा-मरवाही

डा. भंवर सिंह पोर्ते शासकीय कालेज पेंड्रा में मना स्वामी विवेकानंद जयंती

पेंड्रा। विश्व में भारत को गौरवान्वित करने वाले युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ डा. भंवर सिंह पोर्ते शासकीय कालेज पेंड्रा में युवा दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर प्रो. डॉ. एमपी रोहिणी ने कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में डॉ स्वाती तिवारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रोफेसर डॉ एमपी रोहिणी ने कहा कि विवेकानंद अपने समर्पण के कारण ही विश्व विख्यात हुए। उन्होंने बताया कि विवेकानंद ने अमेरिका में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया और रामकृष्ण मिशन की स्थापना की।

रासेयो  के कार्यक्रम अधिकारी प्रो ओपी जंघेल ने कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए विवेकानंद की जीवनी का चित्रण किया। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद गरीबों असहाय सभी के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के युवा दिवस कार्यक्रम में प्रेरणा गीत, लक्ष्य गीत, देश भक्ति गीत, भाषण एवं युवाओं को जागृत करने के लिए मनमोहक प्रस्तुति शिक्षक स्वयंसेवकों के द्वारा दी गई। इसी तारतम्य में विवेकानंद के जन्मदिवस एवं युवा दिवस के अवसर पर प्रमुख रूप प्राचार्या डॉ श्रीमती आरआर राजपूत, कार्यक्रम अधिकारी  ओपी जंघेल, डॉ एमपी रोहिणी, डॉ प्रमोद अहिरवार, नरगिस सिद्दीकी, चंदन साहू, डॉ स्वाति तिवारी, डॉ शशि पांडेय,  कमलेश चेलक, उज्ज्वल तिवारी, स्वयं सेवकों में गायत्री सोनी, शेर सिंह, जितेंद्र, मोबिन, नीलेश, पूर्णिमा, चंदा, स्वाति, सरोजनी, संध्या, अजय, रवि सहित महाविद्यालय के स्टाफ  एवं  छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।

Back to top button