कोरबा

हॅाट स्पॅाट बने कटघोरा से संक्रमित कोर एरिया के 17 परिवारों को विभिन्न क्वारेंटाईन सेंटरों में रहने के लिए भेजा गया

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} | कोरोना के संक्रमण से हॅाट स्पॅाट बने कटघोरा से आज संक्रमित कोर एरिया के 17 परिवारों को विभिन्न क्वारेंटाईन सेंटरों में रहने के लिए भेजा गया। कल देर शाम इसी क्षेत्र के तीन नये लोगों की कोरोना जांच पाजिटिव आने के बाद उन्हें एम्स रायपुर भेजा गया। वहीं आज इसी क्षेत्र की एक महिला ईलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ्य होकर वापस लौट आई जिसे निर्धारित समय तक होम क्वारेंटाईन में रखा जायेगा।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार पिछले 48 घंटों में कोरबा के 11 मरीज कोरोना मुक्त होकर वापस लौट आये हैं। आज स्वस्थ्य होकर वापस लौटी 27 वर्षीय महिला का ईलाज एम्स रायपुर में चल रहा था। इस बीच लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके पहले कटघोरा के 10 मरीज भी पिछले तीन दिनों में ठीक होकर वापस लौटे हैं जिन्हें अभी भी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है।

कोरबा जिले से अभी तक कुल एक हजार 343 सेम्पल जांच के लिए एम्स रायपुर भेजे जा चुके हैं। जिसमें से एक हजार 233 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। एक हजार 205 सेम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। केवल 28 लोग इस जांच में कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। अब केवल 110 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। जानकारी के मुताबिक एम्स रायपुर में वर्तमान में कटघोरा के 12 कोरोना संक्रमितों का ईलाज चल रहा है। 16 कोरोना पीड़ित ईलाज के बाद स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट आये हैं।

आज कटघोरा के पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 10 एवं 11 से 17 परिवारों के 110 लोगों को दर्री और कटघोरा के क्वारेंटाईन सेंटरों में भेजा गया। यह सभी कोरोना संक्रमितों के परिवारों और उनके संपर्क में आये लोग हैं जिन्हें बस्ती के अन्य परिवारों में कोरोना के फैलाव को रोकने हेतु आइशोलेट किया जाना जरूरी था। 24 लोगों को हॉटल ग्रीन पार्क- दर्री, 24 अन्य को कस्तूरबा गांधी बालिका आश्रम कटघोरा और 13 लोगों को प्री मैट्रिक छात्रावास कटघोरा में पहुंचाया जा चुका है। कुछ अन्य लोगों को रिलेक्स इन होटल- उरगा में पहुंचाया जा रहा है। क्वारेंटाईन सेंटरों में इन सभी लोगों के रहने, खाने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है।

Back to top button