मध्य प्रदेश

एक ही दिन में राशन की स्वीकृति मिलने पर गद-गद हो गए 90 वर्षीय मोतीलाल

ग्वालियर। जरूरतमंदों को सरकार द्वारा राशन की दुकानों से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। जेसी मिल के श्रमिक रहे मोतीलाल पुत्र बिसन सिंह को जब इस योजना की जानकारी मिली तो वह पहुँचे नगर निगम के जनसुनवाई में। जन कल्याण विभाग के अधिकारियों से उन्होंने नि:शुल्क राशन की मांग की। अधिकारियों की तत्परता से उनके सभी दस्तावेज जमा कर एक ही दिन में राशन की पात्रता पर्ची प्रदान की गई। राशन की स्वीकृति इतनी जल्दी मिल जाने से मोतीलाल गदगद हो गए और अधिकारियों को तत्परता से स्वीकृति प्रदान करने के लिये धन्यवाद और आशीर्वाद भी दिया।

वयोवृद्ध मोतीलाल वार्ड-8 नरसिंह नगर के निवासी हैं। जेसी मिल में श्रमिक के रूप में कार्य करते थे। जेसी मिल बंद हो जाने के बाद छोटा-मोटा कार्य कर अपने और अपने परिवार का पालन कर रहे हैं। सरकार द्वारा गरीबों को उचित मूल्य की दुकान से राशन उपलब्ध कराए जाने की सूचना मिलने पर उन्होंने भी राशन की स्वीकृति के लिए प्रयास किया। जन-सुनवाई का उद्देश्य भी लोगों की समस्याओं का निराकरण और शासन की योजनाओं का त्वरित लाभ उपलब्ध कराना है। मोतीलाल को भी शासन की योजना का लाभ तत्काल दिलाया गया। मोतीलाल शासन की इस कल्याणकारी योजना से लाभान्वित होकर शासन और प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर खुशी-खुशी अपने घर पहुँचे। मोतीलाल का कहना है कि राशन की स्वीकृति के पश्चात अब उसे अपने परिवार के लालन-पालन में अनाज के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा। शासन की योजनाओं से लाखों जरूरतमंदों को मदद मिल रही है, इसके लिये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बधाई के पात्र हैं।

Back to top button