मध्य प्रदेश

सिस्को कंपनी से साइबर सिक्योरिटी का प्रशिक्षण ले रहे हैं छिंदवाड़ा पीजी कॉलेज के 63 स्टूडेंट

प्रशिक्षण के बाद कंपनी में मिलेगी जॉब एवं सर्टिफिकेट

भोपाल। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के संकल्प के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग की स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना में निरंतर विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा और आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा के बीएससी अन्तिम वर्ष के 63 विद्यार्थी को सिस्को कम्पनी द्वारा साइबर सिक्योरिटी, अनइथिकल हैकिंग, प्रोटेक्शन फ्रॉम फेक मैसेज एंड फेक कॉल का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।

कंपनी में मिलेगा जॉब

शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा के प्रोफेसर एवं स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के छिंदवाड़ा संभागीय नोडल डॉ. पी.एन. सनेसर ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद कंपनी सभी विद्यार्थियों का साक्षात्कार लेगी। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कंपनी की नेटवर्किंग एवं साइबर सिक्योरिटी सेल में जॉब प्रदान जाएगी। प्रशिक्षण के आधार पर ये विद्यार्थी विभिन्न निजी कंपनियों के जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं और पीजी के लिए भी इसी प्रकार का विषय चुनने में सक्षम होंगे।

पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा और सिस्को के बीच मई 2022 में हो चुका है एमओयू

गौरतलब है कि शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा और सिस्को के बीच मई 2022 में एमओयू संपन्न हुआ है। इसके अनुसार कंपनी, महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। प्राचार्य डॉ. पी.आर. चंदेलकर ने बताया कि हम कॅरियर मार्गदर्शन योजना में विद्यार्थियों के कौशल उन्नयन एवं उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं। विद्याथिर्यों को प्रशिक्षण एनआईआईटी, छिंदवाड़ा में दिया जा रहा है। इस संस्थान के साथ भी महाविद्यालय का एमओयू हो चुका है। इसके तहत एनआईआईटी ने विद्यार्थियों को सर्वसुविधासंपन्न कम्प्यूटर लैब एवं इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई है।

Back to top button