Uncategorized

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी के पेट में दर्द क्यों – कमलनाथ

भोपाल। कन्याकुमारी से 7 सितंबर से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. लेकिन, कमलनाथ इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं. इस पर बीजेपी नेता लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. भाजपा के सवालों का जवाब आज कमलनाथ ने बयान जारी कर दिया. कमलनाथ ने राहुल गांधी की यात्रा के सिलसिले में बैठक भी की. यात्रा मध्य प्रदेश से जितने जिलों से और जितने दिन गुजरेगी उसकी तैयारी की समीक्षा की.
एमपी में 17 दिन रहने वाली राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कांग्रेस के 100 बड़े नेता इसमें शामिल हो रहे हैं, लेकिन कमलनाथ उनमें नहीं होंगे. इस पर हो हल्ला मचा हुआ है. कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसे कमलनाथ की राहुल गांधी से दूरी के तौर पर देखा जा रहा है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से दूरी पर बीजेपी लगातार हमलावर है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज इसका जवाब देते हुए कमलनाथ ने पूछा- राहुल गांधी की यात्रा में शामिल नहीं होने पर बीजेपी नेताओं के पेट क्यों दर्द हो रहा है. उन्होंने बताया राहुल गांधी की यात्रा को लेकर अलग-अलग राज्यों में कोआर्डिनेशन की जिम्मेदारी उन पर है और वह कोऑर्डिनेशन का काम लगातार कर रहे हैं. कमलनाथ ने इससे पहले एक संदेश जारी कर राहुल गांधी को उनकी यात्रा के लिए बधाई दी. कमलनाथ ने 2 दिन बाद वीडियो संदेश जारी कर राहुल गांधी की यात्रा को प्रेम और भाईचारे की यात्रा बताया.

यूरिया को लेकर कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला

जबलपुर से यूरिया गायब होने पर कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा अगला साल चुनावी वर्ष नहीं, बल्कि बीजेपी सरकार के घोटालों का वर्ष होगा. हर दिन नए घोटाले सामने आ रहे हैं. पोषण घोटाला सामने आया. भ्रष्टाचार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं. कांग्रेस पार्टी चुनाव के ठीक 6 महीने पहले सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर भ्रष्टाचार का खुलासा करेगी.

Back to top button