मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में टिकट वितरण को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान …

भोपाल। एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर है, तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भले ही अभी डेढ़ साल का वक्त है, लेकिन टिकट दावेदार अब धीरे-धीरे सक्रिए होने लगे हैं। वहीं शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अनुसूचित जाति विभाग के कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण पर बड़ा बयान दिया है.

कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 14 माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी चयन सर्वे, जातीय समीकरण और जीत की संभावना के आधार पर करेगी। वरिष्ठ नेता अलग-अलग क्षेत्रों में भेजे जाएंगे, उनके द्वारा जो रिपोर्ट दी जाएगी, उसके आधार पर अंतिम सूची बनेगी। विधानसभा चुनाव से पहले सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र भी प्रस्तुत होगा और वचन पत्र भी जारी करेंगे। इसको लेकर समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान, युवा, अनुसूचित जाति-जनजाति से लेकर हर वर्ग परेशान है। टेक होम राशन से लेकर खाद घोटाला तक सामने आ चुका है। ऐसे कोई विभाग नहीं है, जिसमें अनियमितता की बात सामने न आई हो। कई शिकायतें हमारे पास पहुंच रही हैं। समय आने पर इन्हें सार्वजनिक भी किया जाएगा। सरकार से विधानसभा और जनता के बीच जवाब भी मांगेंगे। अगले 12 माह प्रदेश में केवल घोटाले होंगे क्योंकि भाजपा नेताओं को पता है कि वे सरकार में आने वाले तो हैं नहीं, इसलिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनाई गई है। पोषण आहार में घोटाले से बड़ा कोई अपराध नहीं हो सकता है क्योंकि यह बच्चों और महिलाओं से सीधा जुड़ा हुआ है। इसके बाद भी सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कदम न उठाकर यहां-वहां की बातें की जा रही हैं। किसानों को खाद और बीज नहीं मिल रहा है। जबलपुर से लेकर अन्य संभागों में भी यही स्थिति है। अब सरकार फिर कार्रवाई का दिखावा करेगी पर किसानों का जो नुकसान हो रहा है, उसकी चिंता किसी को नहीं है। पुलिस, प्रशासन और पैसे का दुरुपयोग सरकार कितना ही कर ले पर जनता वास्तविकता जान रही है और समय आने पर जवाब भी देगी।

किसानों की ऋण मुक्ति का मुद्दा रहेगा वचन पत्र में

उन्होंने कहा कि वचन पत्र में किसानों की ऋण मुक्ति रहेगी। हमने सरकार में रहते हुए इसकी शुरुआत की थी और इसे पूरा करने की दिशा में बढ़ रहे थे पर सौदेबाजी करके हमारी सरकार गिरा दी। 12 सितंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें 13 सितंबर से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

मंदिर दर्शन पर भाजपा का पेटेंट नहीं

भारत जोड़ो यात्रा के अंतर्गत मध्य प्रदेश आ रहे राहुल गांधी के उज्जैन में महाकाल दर्शन पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम लोग मंदिर जाते हैं, वैसे ही वह भी जा रहे हैं। क्या भाजपा ने मंदिर दर्शन का कोई पेटेंट करा रखा है। भारत जोड़ो यात्रा और उसमें उनके शामिल न होने पर कहा कि भाजपा नेताओं के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। मेरे पास समन्वय की जवाबदारी है, जिसे मैं निभा रहा हूं।

Back to top button