Uncategorized

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ढाई साल बाद भी जारी नहीं हुए स्थायीकरण आदेश, रेसटा के नेतृत्व में जिला परिषद व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन…

बीकानेर। शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में शिक्षको ने स्थाई करण आदेश जारी करवाने की मांग को लेकर जिला परिषद व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा अनिल कुमार अग्रवाल को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह कड़वासरा ने बताया कि बीकानेर जिले में लगभग ऐसे 40 तृतीय श्रेणी शिक्षक कार्यरत है जिनकी बीएड की डिग्री अन्य राज्य की है इनकी दो वर्ष की सेवा 13 फरवरी 2021 को पूर्ण हो गई। इनके साथ चयनित व नियुक्त अध्यापकों का स्थाईकरण आदेश हो चुके है लेकिन इनके 6 माह गुजर जानें के बाद आदेश नहीं हुए है। जिससे इन्हें स्थाईकरण के बाद होने वाले वित्तीय व अन्य लाभ नहीं मिल रहे है।

जिला प्रवक्ता पवन शर्मा ने कहा की राज्य सरकार ने लम्बे समय बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले खोले है जिनके ऑनलाइन आवेदन 18 अगस्त से शुरू होगे। अगर इनके स्थाईकरण आदेश नहीं हुए तो ये तबादले के लिए आवेदन नहीं कर सकते जिससे इन्हें आगे कब अपने गृह जिले में जानें का अवसर मिलेगा कोई पता नहीं है। इसलिए संघ की मांग है कि जिला स्थापना समिति की बैठक बुलाकर अन्य राज्यों से बीएड की डिग्री करने वाले तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थाईकरण आदेश जारी करवाएं जाएं नहीं तो संघ की और से आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी आपकी होगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा अनिल कुमार अग्रवाल सभी ने संघ की मांग का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई, जिलाध्यक्ष नारायण सिंह कड़वासरा, जिला प्रवक्ता पवन शर्मा, महेंद्र मीना, सुनील पूनिया, ओम शंकर मौर्य, रामहंस मीना, विमला, सरोज मीना, मनराज मीणा, लोकेश कुमार, हरभान मीना, अमृत लाल मीणा, रवि प्रकाश, हरिओम, फतह चंद आदि मौजूद रहे।

Back to top button