मध्य प्रदेश

किसानों के साथ ठगी, नकली खाद बेचने का मामला दर्ज नहीं होने पर किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार…

इंदौर। ये पूरा मामला एक महीने पहले का बताया जा रहा है। जिसकी जांच रिपोर्ट अब सामने आई है। जिसमें व्यापारी द्वारा नकली खाद बेचने की पुष्टि हुई है।

बनखेड़ी के नया जमुनिया रणधीर जितेंद्र भार्गव ने बताया कि, सालीचौका के व्यापारी हर्ष गुप्ता (बनिया) के द्वारा बनखेड़ी ब्लॉक के गांव में आचार संहिता के दौरान कई किसानों को डीएपी की बोरियों में नकली खाद भरकर बेची गई।

मध्य प्रदेश के बनखेड़ी में एक बनिया व्यापारी द्वारा डीएपी के नाम पर कुछ किसानों को नकली (अमानक) खाद देकर उन्हें ठगने का मामला सामने आया है। मामले में फिलहाल अभी तक आरोपी के खिलाफ थाने में कोई अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं हो पाया है।

वहीं किसान मामला दर्ज कराने की मांग कर रहे है। जिसके लिए उन्होंने नर्मदापुरम कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से गुहार लगाई है।

वहीं मामला उजागर होने के बाद 28 नवंबर 2023 इसकी शिकायत हमारे द्वारा कृषि विभाग से की गई। व्यापारी से खरीदे नकली खाद की जांच के लिए कृषि विभाग ने खाद के सैंपल इंदौर लैब भेजें। जिसके बाद जांच रिपोर्ट खाद नकली होना पाया गया। जिसके बाद किसानों ने व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लेकिन व्यापारी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज नहीं होने के कारण किसानों ने नर्मदापुरम कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से मिलकर व्यापारी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे है।

Back to top button