मध्य प्रदेश

श्री हिंदू उत्सव समिति धर्म ध्वजा यात्रा होगी भवानी चौक सोमवारा से प्रारंभ

भोपाल.
अयोध्या में निर्मित श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे। इस मौके पर राजधानी में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे में श्री हिंदू उत्सव समिति धर्म ध्वजा यात्रा आयोजित कर रही है, जो भवानी चौक सोमवारा से प्रारंभ होकर शहर के विविध क्षेत्रों में निकाली जाएगी। तैयारियों के संबंध में आवश्यक बैठक हिन्दू उत्सव समिति कार्यालय में सम्पन्न हुई।

समिति के अध्यक्ष संतोष साहू ने इस कार्यक्रम का संयोजक समाजसेवी राजेन्द्र शर्मा को नियुक्त किया गया है। यात्रा में भगवान श्रीराम का भव्य रथ, सुसज्जित बग्घियों में महापुरुषों के चित्र शोभायमान होंगे। इसके साथ ही डीजे, ढोल-तासे, बैंडबाजों के साथ आतिशबाजी भी होगी। संयोजक राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि धर्मध्वजा यात्रा भवानी चौक सोमवारा से दोपहर 12 बजे प्रारंभ होकर लखेरापुरा चौक, लोहा बाजार, छोटे भैया कॉर्नर, घोड़ा निक्कास, हमीदिया रोड से श्री गुरूबक्स की तलैया राम मंदिर पहुंचेगी। यहां भगवान श्रीराम की विशेष पूजा-अर्चना के साथ धर्मध्वजा को समर्पित किया जाएगा।

प्राण-प्रतिष्ठा में भोपाल की गो-काष्ठ से होगा हवन
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में हवन और प्रसाद बनाने में भोपाल की गो- काष्ठ इस्तेमाल होगी। भोपाल के पर्यावरण वैज्ञानिक और देश भर में गो-काष्ठ मैन के नाम से पहचाने जाने वाले डॉ. योगेंद्र कुमार सक्सेना स्वयं के व्यय पर एक ट्रक गो-काष्ठ लेकर अयोध्या रवाना हुए हैं। एक ट्रक गो-काष्ठ और उसके अयोध्या तक जाने का खर्चा कुल मिलाकर लगभग सवा लाख रुपए होने का अनुमान है।

डॉ. सक्सेना ने कहा कि राजगढ़ (ब्यावरा) रोड पर संजीवनी देवी गोशाला में देसी गिर गाय के गोबर से निर्मित गो- काष्ठ अयोध्या ले जाई जा रही है। उन्होंने अयोध्या में मंदिर निर्माण कर रहे ट्रस्ट के पदाधिकारियों से संपर्क कर गो-काष्ठ के बारे में बताया और अपनी ओर से दान करने की इच्छा व्यक्त की। दो दिन पहले ट्रस्ट की ओर से सहमति मिली और वे शनिवार को रवाना हो गए। इस मौके पर गो-काष्ठ संरक्षण समिति के पदाधिकारी अरुण चौधरी, मम्तेश शर्मा, प्रमोद चुग सहित डॉ. सक्सेना के मित्र उपस्थित थे

गायत्री मंदिर में 2400 दीपों से होगी महा आरती
अखिल विश्व गायत्री परिवार भोपाल 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह उत्साह के साथ मनाएगा। इसी संदर्भ में शनिवार को गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें 22 जनवरी को गायत्री शक्तिपीठ में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस मौके पर जोनल समन्वयक राजेश पटेल मौजूद रहे। इस मौके पर भोपाल के गायत्री शक्तिपीठ ,प्रज्ञा पीठ और चेतना केंद्र पर 14 जनवरी से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वहीं 22 तारीख को सुबह 10:30 बजे से गीत संगीत ,सुंदरकांड पाठ,आरती एवं अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।

युवा संवाद:राम मंदिर का निर्माण हर व्यक्ति के हृदय में
शनिवार को युवा संवाद हुआ। इसमें बताया गया कि जहां एक ओर पूरे विश्व में कई देश आपस में युद्ध कर रहे हैं, वहीं भारत राम मंदिर निर्माण करके मयार्दा के नए मापदंड स्थापित कर रहा है। मुख्य वक्ता भारतीय शिक्षण मंडल के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुकुल कानिटकर ने कहा कि राम मंदिर भव्यता और दिव्यता के साथ राष्ट्र की चेतना को जगाने वाले मंदिर के रूप में पूरे विश्व में पहचाना जाएगा। मंदिर का निर्माण सिर्फ अयोध्या में नहीं बल्कि हर व्यक्ति के हृदय में हो रहा है।

Back to top button