मध्य प्रदेश

अभी एक महीने और रुलाएंगे सब्जियों के दाम : टमाटर 140 रुपए किलो, धनिया 200 के पार, दूसरी सब्जियां भी करा रहीं जेब खाली

भोपाल। सब्जियों के दाम अब अनकंट्रोल होते जा रहे हैं टमाटर के बाद धनिया 200 के पार हो गई है। वहीं, 15 दिन पहले तक 30 रुपए में बिकने वाला टमाटर 120 से 140 रुपए किलो बिक रहा है। इस वजह से आम आदमी के किचन का बजट गड़बड़ा गया है। रसोई में बनने वाली सब्जियों से टमाटर तो लगभग गायब ही होते जा रहा है। थोक सब्जी विक्रेताओं के अनुसार अभी इस महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद भी  नहीं है। करीब एक माह बाद नई फसल आने पर ही भाव कम होने की उम्मीद है।

सब्जी विक्रेताओं के अनुसार पिछले दिनों हुई लगातार बारिश की वजह से जो सब्जियां खेतों में पककर तैयार हो गई थीं या तैयार हो रही थीं वे खराब हो गई। सब्जियों पर इस बारिश का काफी ज्यादा असर देखने को मिला है। सब्जियों के फल के साथ ही उनके पेड़ पौधे भी खराब हो गए, इस वजह से लोकल का टमाटर तो पूरी तरह से खत्म हो गया। वही, अन्य सब्जियां भी बर्बाद हो गईं, कुछ क्षेत्रों में जहां कम बारिश हुई है, वहां कुछ सब्जियां बची हैं, वह महंगी हो गई हैं।

अभी और रुलाएंगे सब्जियों के दाम

व्यापारियों के मुताबिक मंडी में ज्यादातर सब्जियां बाहर से आ रही हैं, वह बहुत महंगी पड़ रही हैं, क्योंकि इसमें उसके परिवहन से लेकर रख-रखाव और अन्य तरह का जो खर्च आता है, वह सभी फुटकर दुकानदारों और फिर ग्राहकों से ही वसूला जा रहा है। यही वजह है कि अभी महंगी सब्जियां लोगों की जेब खाली कराती रहेगी।

धनिए के दामों में भारी उछाल

मध्यप्रदेश में इस समय सबसे तेज धनिया का भाव चल रहा है, जो 180 से 220 रुपए किलो बिक रही है, टमाटर 120 से 140 रुपए किलो बिक रहा है, मिर्ची 110 से 120 रुपए किलो, परमल 100 रुपए किलो, शिमला 100 रुपए किलो, गिलकी 80 से 100 रुपए, गाजर 70 से 80 रूपए, भिंडी 40 से 60 रुपए, लौकी 50 से 60 रुपए किलो, बरबटी 40 से 60 रुपए, कटहल 50 से 70 रुपए, करौंदा 50 से 60 रुपए, पालक 30 से 40 रुपए, गोभी का एक पीस 30 से 50 रुपए में मिल रहा  है।

Back to top button