मध्य प्रदेश

घर में घुसे बंदर अंदर से लगाई कुंडी, वन विभाग की टीम ने खिड़की काटकर बाहर निकाला

भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में एक अजब-गजब मामला सामने आया। यहां के कटारा हिल्स एरिये के झगरिया में एक बंदर ने घर में घुसकर अंदर से दरबाजे की कुंडी लगा दी। घर के अंदर बंद उस बंदर को निकालने के लिए वन विभाग के अमले को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
दरअसल, जंगल से शहरी क्षेत्र में घुसे एक बंदर पर कुत्तों ने हमला कर दिया। बंदर को बचाने के लिए कटारा हिल्स के झगरिया में रहने वाले रितिक शर्मा ने उसे अपने घर के कमरे में बंद कर दिया और वन विभाग की टीम को सूचना दी। लेकिन, वन विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंची, बंदर ने अंदर से कमरे के दरबाजे की कुंडी लगा ली। इसके बाद यह वाकया गांव में कौतूहल का विषय बन गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और लोग जुगत लगा रहे थे कि बंदर को बाहर कैसे निकालें।
बताया जाता है कि काफी मशक्कत के बाद भी जब बंदर ने दरवाजा नहीं खोला तो बंदर को बाहर लाने के लिए लोगों ने अमरूद, केले व अन्य फल भी रखे, लेकिन सारे जतन किसी काम नहीं आये। इसी बीच वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई, वह भी बंदर को बाहर निकालने में नाकाम रही। आखिरकार कमरे की खिड़की की ग्रिल और सरिये को कटर मशीन से काटा गया और जाल का घेरा डालकर बंदर को बाहर निकाला गया। बाद में वन विभाग की टीम ने उसे जंगल में छोड़ दिया।

Back to top button