मुंगेली

रेड जोन होने के बाद भी क्षेत्र में उड़ रहीं फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियां …

नियमों का धज्जियां उड़ाते भीड़ हो रही बेकाबू

मुंगेली (अजीत यादव)। शहर में बैंकों सहित सब्जी बाजार में भीड़ बेकाबू होती जा रही है। सार्वजनिक स्थलों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का नियमानुसार पालन नहीं हो रहा है। रेड जोन में आने के बाद भी मुंगेली के लोग बिना डर-भाव के लापरवाही बरत रहे हैं और सरकार द्वारा जारी एडवायजरी की अनदेखी कर रहे हैं। वे बाजार हो या बैंक सभी सार्वजनिक जगहों पर भीड़ के रूप में एकत्र हो रहे हैं। फिजिकल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन नहीं करने से कोरोना के पैर पसारने की संभावना बनी हुई है।

बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लाकडाउन व फिजिकल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करने शख्त हिदायत दी गई है। जिसे पालन कराने के लिए कलेक्टर पीएस एल्मा और एसपी डी श्रवण ने कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। पुलिस विभाग द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया है, विडम्बना है कि यहां के व्यापारी और जनता किसी भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। फिजिकल डिस्टेंसिंग नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहा हैं।

कोरोना संक्रमण के इस दौर में लाकडाउन का उल्लंघन करना लोगों का शौक बन गया है। जिला प्रशासन की समझाइश के बाद भी लापरवाह लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ नगर पालिका व जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

मुंगेली में सामान्य दिनों से भी ज्यादा भीड़ इन दिनों देखी जा रही है। ऐसा लग रहा है कि मानो लाकडाउन है ही नहीं और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन मुंगेली के अधिकांश दुकानों में नजर ही नहीं आ रहा है। जहां प्रशासन कोविड-19 के प्रति ग्राहको में जागरूकता फैलाए। वहीं दुकानों में अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। जहां एक ओर (कोविड -19) कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबंध में मुंगेली पुलिस द्वारा नगर के व्यापारियों के साथ की गई बैठक। जिसमें इन नियमों का पालन करने को कहा गया पर मुंगेली में यह बात कही भी नजर नहीं आ रही है।

इन नियमों का करना था पालन

  • फिजिकल डिस्टेंस बनाकर रखें
  • लाकडाउन के नियमों का पालन करें
  • कोविड-19 के प्रति ग्राहकों में जागरूकता फैलाएं
  • कपड़े के दुकानों में अधिक भीड़ होती है
  • ग्राहकों का अधिक समय ना लें
  • दुकान के सामने टेबल या रस्सी लगाएं
  • मास्क बनवाकर ग्राहकों को वितरण करें
  • दुकानों में हाथ धोने के लिए पानी, साबुन-हैंडवास की व्यवस्था करें
  • सैनिटाइजर रखें
  • दुकान के बाहर फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए गोला बनाएं
  • दुकान समय पर खोली एवं बंद की जाए
  • सप्ताह में रविवार दुकान बंद रखने पर सहमति दी गई
  • दुकानों में 50 प्रतिशत स्टाफ हो
  • चेंजिंग रूम को ना खोला जाए
Back to top button