मध्य प्रदेश

जिस तरीके से ईस्ट इंडिया कंपनी आई थी, उसी तरह कमलनाथ ने भी बंगाल से आकर छिंदवाड़ा में राजनीतिक अतिक्रमण किया- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह

छिंदवाड़ा। केंद्रीय मंत्री व नरसिंहपुर विधानसभा के प्रत्याशी प्रहलाद पटेल छिंदवाड़ा जिले पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर जमकर हमला बोला। प्रहलाद पटेल ने कहा कि जिस तरह से ईस्ट इंडिया कंपनी कोलकाता के रास्ते ही भारत में आई थी और उन्होंने भारत में अतिक्रमण किया था। इसी तरह कमलनाथ भी कोलकाता से छिंदवाड़ा आए हुए हैं और उन्होंने छिंदवाड़ा में राजनीतिक अतिक्रमण किया है।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से ईस्ट इंडिया कंपनी बंगाल के रास्ते भारत में आई थी, उसी तरह कमलनाथ ने भी बंगाल से आकर छिंदवाड़ा में राजनीतिक अतिक्रमण किया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कमलनाथ ने अपने सामने स्थानीय प्रतिनिधियों को पनपने नहीं दिया है। पहले वे आए फिर उनकी पत्नी को सांसद बनाया और उनके बेटे सांसद है। यह परिवारवाद नहीं तो क्या है ? भारतीय जनता पार्टी हमेशा से परिवारवाद के विरोध में रही है।

प्रहलाद पटेल ने कहा कि कमलनाथ को वे थका हुआ नेता मानते हैं। हालांकि अब उनकी उम्र के हिसाब से वे ज्यादा मेहनत तो नहीं कर सकते, लेकिन उनका बेटा युवा सांसद है। उन्होंने कहा कि वे चुनौती देते हैं कि वह एक दिन भी अगर आम आदमी की जिंदगी की तरह जीवन जी ले तो उन्हें नेता मान लिया जाएगा।

उन्होंने पीसीसी चीफ को चुनौती देते हुए कहा कि जिस तरह भाजपा के नेता और हम लोग ग्रामीणों के घर रात गुजार लेते हैं, पैदल चल लेते हैं, वे बिना हेलीकॉप्टर और कार के एक किलोमीटर भी पैदल चलकर दिखाएं। जो व्यक्ति आम आदमी की जिंदगी नहीं जी सकता वह आम आदमियों की परेशानी कैसे समझ सकेगा।

Back to top button