मध्य प्रदेश

नगरीय विकास विभाग को मिले 3 स्कॉच अवार्ड, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने दी बधाई

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास विभाग को नगरीय विकास और म्यूनिसिपल गवर्नेंस के लिये 3 स्कॉच अवार्ड मिले। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्कॉच अवार्ड मिलने पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि आगे भी इसी तरह नित नई उपलब्धियाँ विभाग के खाते में जोड़ने के लिये मिल कर काम करें। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में उल्लेखनीय कार्य करने के लिये नगरीय विकास एवं आवास विभाग को, शी लाउंज महिला सुविधा-गृह बनाने के लिये सागर स्मार्ट सिटी और धर्मपुरी सीवेज कलेक्शन ट्रीटमेंट और डिस्पोजल के लिये मध्यप्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट कम्पनी को सिल्वर स्कॉच अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया है।

पीएम आवास के लिए 3238 हितग्राहियों को 32 करोड़ 38 लाख रुपए जारी

वहीं, संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 265 नगरीय निकायों के 3,238 हितग्राहियों को आवास बनाने के लिये 32 करोड़ 38 लाख रुपए जारी किये हैं। अपर आयुक्त डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि प्रथम किस्त के रूप में 1531 हितग्राहियों को 15 करोड़ 31 लाख रुपए और द्वितीय किस्त के रूप में 1707 हितग्राहियों को 17 करोड़ 7 लाख रुपए जारी किये गये हैं।

Back to top button