मध्य प्रदेश

बीजेपी में 30-30 लाख में बिके विधायक के टिकट, कांग्रेस में कपड़ा फाड़ स्पर्धा, पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले अब डैमेज कंट्रोल के लिए बैठेंगे….

इंदौर। विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा और टिकट कटने से नाराज नेताओं के बगावत के बाद नेताओं में जुबानी जंग भी तेज हो गई है। पार्टी को चुनाव में होने वाली क्षति के इतर बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर हमलावर है। दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

इसी कड़ी में कांग्रेस ने बीजेपी में 30-30 लाख में टिकट बिकने का आरोप लगाया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के सलाहकार पियूष बबेले ने कहा कि जबलपुर से लेकर महल तक की तस्वीर आ रही हैं। बीजेपी में टिकट बिके हैं। बीजेपी अब भ्रष्टाचार जनता पार्टी हो गई है। कांग्रेस के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी में एक दो विषय ही ऐसे हैं। कपड़ा फाड़ प्रतियोगिता तो कांग्रेस में चल रही है। बीजेपी में नाम कमल, पहचान कमल, निशान कमल है। बीजेपी कार्यकर्ता कमल को जिताने में लगे हैं।

आरोप-प्रत्यारोप के बीच बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का भी बयान सामने आया है। कहा कि मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ है, क्या मेरे हक में फैसला देगा। कांग्रेस की बैठक पर बीजेपी ने तंज कसा है। डैमेज कंट्रोल कांग्रेस में आत्म विरोधाभासी है। डैमेज कंट्रोल कांग्रेस में हास्यास्पद है। डैमेज के असली कारण वही हैं जो अब डैमेज कंट्रोल के लिए बैठेंगे। कपड़े फटवाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किसने उकसाया था, यह कांग्रेस कार्यकर्ता भली-भांति जानते हैं।

Back to top button