मध्य प्रदेश

अक्षय कुमार को महंगा पड़ गया महाकाल का दर्शन, पुलिस ने कहा-नियमानुसार होगी कार्रवाई…

उज्जैन। हिन्दी फिल्म के जानेमाने स्टार अक्षय कुमार को आज महाकाल का दर्शन करना महंगा पड़ गया। वे अपनी कार के सभी कांच में काले रंग की फिल्म चढ़ाकर मंदिर पहुंचे थे। जो सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म OMG-2 की शूटिंग के सिलसिले में आज सुबह उज्जैन पहुंचे। वे इंदौर एयरपोर्ट से सुबह 9.15 बजे उतरने के बाद सफेद रंग की ऑडी कार में बैठकर सीधे उज्जैन 10.20 बजे महाकाल के मंदिर पहुंचे। यहां उनकी कार के कांच पर लगी काली फिल्म ने सभी का ध्यान खींचा। एएसपी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि कार के कांच पर काले रंग की फिल्म लगाना प्रतिबंधित है। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये है नियम

नियमानुसार गाड़ियों में ऐसे शीशे लगे होने चाहिए कि उसमें बैठे लोगों को देखा जा सके। सामने से 70 प्रतिशत और किनारे से 50 प्रतिशत सादा होना आवश्यक है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में गाइडलाइन जारी की थी। इसके बाद देशभर की गाड़ियों से काले रंग की फिल्म निकालने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया था।

मप्र के मंत्री को भी भरना पड़ा था चालान

गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म लगाकर कार चलाना मप्र के मंत्री और शहडोल के प्रभारी मंत्री राम खेलावन को भारी पड़ गया था। उनकी कार के कांच पर भी काले रंग की फिल्म लगी थी। शहडोल जिले के हेड क्वार्टर डीएसपी एवं यातायात प्रभारी सूबेदार अभिनव राव ने काफिले को रोककर काली फिल्म लगे होने से 500 रुपये का चालान काट दिया था। इसका भुगतान मंत्री राम खेलावन ने ही किया था।

Back to top button