मध्य प्रदेश

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में अप्रैल-मई में लगेंगे विद्यार्थियों के समर कैम्प

भोपाल। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में शासकीय विद्यालय और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को वन, वन्य-प्राणियों, पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रकृति-संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित कराने के लिये अप्रैल और मई माह में प्रत्येक शनिवार को समर कैम्प लगाये जायेंगे। प्रत्येक कैम्प में अधिकतम 50 विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

संचालक वन विहार ने बताया कि विद्यालयों के कक्षा 6 से 12वीं और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को 15, 22 और 29 अप्रैल को तथा मई माह 6, 13 एवं 27 मई को समर कैम्प के जरिये इन गतिविधियों से रू-ब-रू और जागरूक कराया जायेगा। विद्यार्थी वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश क्रमांक-दो पर इकाई पर्यटन कार्यालय में 150 रूपये जमा कर कैम्प के लिये पंजीयन करा सकते हैं।

Back to top button