मध्य प्रदेश

5वीं में अधिक क्रेडिट अंक हासिल कर सीधे 8वीं में प्रवेश लें सकेंगे स्टूडेंट, जल्द ही प्रदेश के बच्चों को भी मिल सकेगा लाभ

भोपाल। होनहार बच्चों के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जिसके अनुसार बच्चे चाहें तो 5वीं कक्षा के बाद सीधे 8वीं में प्रवेश ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें पांचवीं कक्षा में अतिरिक्त क्रेडिट अंक हासिल करने होंगे। शिक्षा मंत्रालय ने स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा व कौशल विकास से जुड़े पाठ्यक्रमों को लेकर क्रेडिट फ्रेमवर्क को अंतिम रूप दिया है।

शुरुआत में क्रेडिट फ्रेमवर्क को उच्च शिक्षा तक ही सीमित रखा गया था। राज्य शिक्षा केंद्र (आरएसके) के अधिकारियों ने बताया कि नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (एनसीएफ) भी इस पर काम कर रहा है। पॉलिसी फाइनल होने के कारण प्रदेश में स्टेट क्रेडिट फ्रेमवर्क (एससीएफ) का गठन किया जाएगा। इसके बाद इसे लागू किया जाएगा।

सभी स्तरों पर होंगे 40-40 क्रेडिट स्कोर

एनसीएफ के इस फॉर्मूले को चार स्तरों में बांटा गया है। पहला स्तर बालवाटिका से पांचवीं कक्षा तक, दूसरा छठी से आठवीं, तीसरा नौवीं और दसवीं तथा चैथा ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के स्तर तक का होगा। सभी स्तरों के 40-40 क्रेडिट स्कोर होंगे। पूरी स्कूली शिक्षा का क्रेडिट स्कोर 160 होगा। कोई भी छात्र अतिरिक्त क्रेडिट अंकों के आधार पर सीधे दूसरे स्तर में दाखिला पा सकेगा।

30 घंटे देने पर मिलेगा एक क्रेडिट स्कोर

शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक एनसीएफ का फॉर्मूला सभी स्तर के लिए एक समान रखा गया है। किसी भी छात्र को एक क्रेडिट स्कोर तभी मिलेगा, जब वह उस क्षेत्र में कम से 30 घंटे का समय देगा। यह भले ही पढ़ाई या फिर कुछ नया सीखने के लिए लगाया गया हो। एक चरण पार करने के लिए न्यूनतम 40 क्रेडिट हासिल करना होगा।

Back to top button