राजस्थान

नए साल में मिलेगा नए हॉस्पिटल का तोहफा:रियायती दर पर होंगे ऑपरेशन, मिलेगी ट्रोमा और डाइलिसिस की सुविधा …

पाली । नए साल को शहरवासिसयों को नए हॉस्पिटल की सुविधा मिलेगी। जहां रियायत दर पर आंखों और दांतों के ऑपरेशन होंगे। पाली सेवा मंडल के प्रमोद जैथलिया ने बताया कि पौने 7 बीघा भूमि पर हॉस्पिटल का निर्माण हो रहा है। जन सहयोग से 14 करोड़ रुपए इसके निर्माण पर खर्च किए जा रहे है। इस हॉस्पिटल में मरीज रियायती दर पर आंखोंअ और दांतों की जांच करवाने के साथ ही ऑपरेशन करवा सकेंगे। जररुतमंद मरीजों के ऑपरेशन फ्री में किए जाएंगे। भी तक हॉस्पिटल का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है। संभवत अक्टूबर 2023 तक हॉस्पिटल शुरू कर दिया जाएगा।

दुर्घटना में घायल लोगों को ट्रोमा वार्ड की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही कडनी रोग से पीड़ित लोग यहां डाइलिसिस भी करवा सकेंगे। 70 प्रतिशत तक इस हॉस्पिटल का काम पूरा हो चुका है संभवत अक्टूबर 2023 तक हॉस्पिटल बनकर तैयार हो जाएगा।

दरअसल पाली के नया गांव रेम्बो स्कूल के निकट पाली सेवा मंडल की और से पौने सात बीघा जमीन पर हॉस्पिटल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। यहां आंखों, दांतों के रोग से संबंधित सारे ऑपरेशन होंगे। जिसमें आंखों के आंखों के पद्दे के ऑपरेशन, मोतियाबिंद, नासूर, काला पानी के ऑपरेशन होंगे। इसके साथ ही दांतों से संबंधित सारे ऑपरेशन भी यहां होंगे।

इस हॉस्पिटल में ट्रोमा और हड्डी वार्ड भी बनाया जाएगा। ऐसे में दुर्घटना में घायलों को यहां उपचार मिल सकेगा। इसके साथ ही हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर भी यहां तैनात रहेंगे। 12 डाइलिसिस मशीनें भी यहां लगवाई जाएगी। रियायती दर पर किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को डाइलिसिस की सुविधा मिलेगी।

मरीजों के लिए यहां सिटी स्कैन, विभिन्न तरह के रोगों की जांचों के लिए लैब भी बनेगी। इसके साथ ही यहां एक्स-रे मशीन भी लगाई जाएगी। बाजार से कम रेट में मरीजों को यहां यह सब सुविधा मिलेगी।

2 ऑपरेशन थियेटर, महिला-पुरुषों के लिउए अलग-अलग चार वार्ड, आउटडोर में डॉक्टर्स के लिए 7 रूम, डायलिसिस मशीनों के लिए हॉल। मरीजों के लिए प्राइवेट रूम, डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ के रहने के लिए क्वार्टर बन रहे है। इसके साथ ही यहां फायर सेल्फी सिस्टम विकसित किया जा रहा है।

इसके साथ ही यहां सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी। यूरोलॉजी, कैंसर और हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स भी महीन में एक-दो बार यहां आएंगे।

Back to top button