प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल में उत्पीड़न की शिकार महिला रेडियोग्राफर ! लगाए ये गंभीर आरोप….

जयपुर। रेडियोथैरेपी विभाग में कार्यरत महिला रेडियोग्राफर ने अस्पताल के रेडियोग्राफर अक्षीक्षक समेत अन्य लोगों पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. किसी न किसी बहाने छेड़छाड़, अपशब्दों का प्रयोग, ACR खराब करने की धमकी, पूर्व में की गई शिकायतों को दबाने, वेतन रोकने समेत कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी एसएमएस हॉस्पिटल में महिला रेडियोग्राफर के उत्पीड़न की शिकार होने का मामला सामने आया है !
इसके साथ ही अस्पताल अधीक्षक के पास पहुंची शिकायत में भी कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए हैं. साथ ही महिलाओं की पूर्व में आई शिकायत उच्च स्तर पर तलब नहीं होने का खुलासा हुआ है. ऐसे में जब अस्पताल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा तक यह पूरा प्रकरण “डायरेक्ट” पहुंचा तो आनन-फानन में महिला उत्पीड़न कमेटी को पूरा प्रकरण भेजा गया. साथ ही पूरे प्रकरण की तथ्यात्मक रिपोर्ट के लिए अलग से कमेटी गठित की.