राजस्थान

2 लड़कियों को किडनैप कर सैलून में बंद किया, परिजनों ने अपनी बच्चियों को छ़ड़ाया, फिर अपहर्ता नाई का किया अपहरण …

चित्तौड़गढ़ । थाना कोतवाली क्षेत्र में एक नाई के किडनैपिंग का मामला सामने आया है। इस सूचना पर पुलिस एक्टिव हो गई और चारों तरफ नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी को देख किडनैपर्स नाई को कुछ ही दूरी पर छोड़ गए। वहीं, कोतवाली थाना पुलिस की सूचना पर भाग रहे किडनैपर्स को गंगरार पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े जाने पर पता चला की नाई युवक अपने दोस्त के साथ मिल कर दो लड़कियों को जबरदस्ती उठा कर लाया था और उनके साथ शरीरिक छेड़छाड़ की। दोनों पक्षों ने अलग अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

कोतवाली थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को सूचना मिली थी की एक युवक नाई का चामटी खेड़ा से चार जनों ने किडनैप कर लिया। सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया और चारों तरफ नाकाबंदी की गई। किडनैपर्स सख्त नाकाबंदी को देखते हुए युवक नाई को बीच रास्ते में छोड़ कर गंगरार की तरफ भाग निकले। ऐसे में गंगरार थाना पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई। गाड़ी के गंगरार क्षेत्र में पहुंचते ही थानाधिकारी शिवलाल मीणा मय जाब्ता ने उसे पकड़ लिया।

थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि नाई गंगरार का रहने वाला है। चामटी खेड़ा में एक सैलून चलाता है। शनिवार दोपहर को उसने दो लड़कियों को बहला-फुसला कर बाइक से अपने सैलून में लाकर बंद कर दिया। सैलून में पहले से नाई का दोस्त भी मौजूद था और दोनों ने लड़कियों के साथ जोर जबरदस्ती की। जब कॉलेज से लड़कियां घर नहीं पहुंचीं तो माता-पिता ने दोनों लड़कियों की लोकेशन का पता किया। पता लगने पर लड़की के पिता अपने चार साथियों के साथ नाई के सैलून पहुंचे और नाई के सैलून में बंद दोनों लड़कियों को छुड़वाया। दोनों लड़कियों को अपने घर पहुंचा दिया।

लड़कियों को घर छोड़ने के बाद सभी वापस एक गाड़ी में बैठ कर चामटी खेड़ा के सैलून में पहुंचे और नाई को वहां से उठा लिया। लेकिन पुलिस की तुरंत कार्रवाई देखकर वह मौके पर वही छोड़कर भाग निकले। सभी को गंगरार की तरफ जाते देख गंगरार थानाधिकारी शिवलाल मीणा को सूचना दी गई। गंगरार थानाधिकारी ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया। लड़कियों के पिता ने नाई और शाहरुख खान के खिलाफ गंगरार थाने में किडनैपिंग और छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया। वहीं नाई ने थाना कोतवाली में किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया है।

Back to top button