राजस्थान

हत्या का बदला लेने के लिए दो भाइयों को गोली मारी: एक की गई जान, पुलिस को धमकाया- अब तुम लाशें देखोगे …

राजस्थान। मामला भीलवाड़ा के बड़ला चौराहे का है। पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब चार बजे दो सगे भाई इब्राहिम पठान उर्फ भूरा (34) और कमरूद्दीन उर्फ टोनी (22) पुत्र मुंशी खां पठान को चार युवकों ने घेरकर गोली मार दी। जिसमें इब्राहिम पठान की मौत हो गई। वहीं, कमरूद्दीन गंभीर घायल हो गया।

दिन-दहाड़े दो भाइयों को चार लोगों ने घेरकर गोलियों से भून दिया। सरेराह हुए इस हमले में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी की जंग लड़ रहा है। गुरुवार को हुए इस गोलीकांड से शहर में दहशत फैल गई और पुलिस ने दो समुदायों में तनाव की आशंका के चलते इंटरनेट बंद कर दिया है। वहीं, पुलिस ने दो एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पकड़ा है।

पुलिस की लाचारी अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गोलीकांड के बाद आए कुछ लोगों ने सड़क पर खड़े पुलिसवालों को धमकाया कि-अब तुम लाशें देखोगे। जानकारी के अनुसार करीब छह महीने पहले हुए आदर्श हत्याकांड में बदला लेने के लिए यह हमला किया गया है।

हत्याकांड की जानकारी मिलते ही अजमेर रेंज आईजी रूपिंदरसिंह भी देर शाम को भीलवाड़ा पहुंच गए। उन्होंने रात को घटना स्थल पर जाकर अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली। माहौल बिगड़ने पर 48 घंटे के लिए नेट बंद कर दिया गया।

वहीं, परिजनों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी के लिए जमकर हंगामा किया और शव लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद देर रात तक चली समझाइश के बाद परिजन शव उठाने को राजी हुए। आज भी शहर में हर जगह पुलिस तैनात है। भीलवाड़ा के अतिरिक्त दो अन्य जिलों से भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया है।

Back to top button